राहुल की आलोचना पर ममता बनर्जी का जवाब- 'छोटे बच्चे की बात पर मुझे कुछ नहीं कहना है'

By एएनआई | Published: March 28, 2019 11:53 AM2019-03-28T11:53:36+5:302019-03-28T11:53:36+5:30

राहुल गांधी ने 23 मार्च को पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की रैली के दौरान आरोप लगाया था कि ममता 'फर्जी वादे' करती हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह 'झूठ' बोलती हैं।

mamata banerjee on rahul gandhi criticism of tmc says will not comment on a small kid | राहुल की आलोचना पर ममता बनर्जी का जवाब- 'छोटे बच्चे की बात पर मुझे कुछ नहीं कहना है'

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 'छोटा बच्चा' कहा है। राहुल गांधी की आलोचनाओं का जवाब देते हुए ममता ने बुधवार को कहा कि वह 'छोटे बच्चे' पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगी।  

पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार की राहुल गांधी की ओर से की गई आलोचनाओ से जुड़े सवाल पर ममता ने कहा, 'एक 'छोटे बच्चे' ने कुछ कहा है। उन्होंने भी जो भी चाहा वह कहा मैं इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करूंगी।'
 
बता दें कि 23 मार्च को राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की रैली के दौरान आरोप लगाया था कि ममता 'फर्जी वादे' करती हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह 'झूठ' बोलती हैं। राहुल ने मालदा में कहा, 'क्या युवाओं को रोजगार मिला, क्या किसानों को कोई मदद मिली? मोदी की तरह ममता बनर्जी भी फर्जी वादे करती हैं और लोगों से झूठ बोलती हैं।'

टीएम पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, एक ओर नरेंद्र मोदी जी झूठ बोलते हैं और दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वादे करती हैं लेकिन कुछ नहीं होता। ममता ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया। वह केवल लंबा भाषण देती हैं। हर कोई बंगाल के बारे में जानता है। राज्य केवल एक व्यक्ति के लिए बन गया है।

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव सभी सात चरणों में होने हैं। यह चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच होने हैं। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

Web Title: mamata banerjee on rahul gandhi criticism of tmc says will not comment on a small kid