'लोग गलतियां करते हैं, लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है' मां काली पर दिए महुआ मोइत्रा के विवादित बयान पर बोलीं सीएम ममता

By रुस्तम राणा | Published: July 7, 2022 06:29 PM2022-07-07T18:29:34+5:302022-07-07T18:30:43+5:30

गुरुवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि हम काम करते समय गलती करते हैं लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है।

mamata banerjee on mahua moitras kali remark says mistakes can be rectified | 'लोग गलतियां करते हैं, लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है' मां काली पर दिए महुआ मोइत्रा के विवादित बयान पर बोलीं सीएम ममता

'लोग गलतियां करते हैं, लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है' मां काली पर दिए महुआ मोइत्रा के विवादित बयान पर बोलीं सीएम ममता

Highlightsइस मुद्दे पर सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से सकारात्मक सोचने के लिए कहाइससे पहले पार्टी ने महुआ मोइत्रा के बयान से पार्टी ने किया था किनारा

कोलकाता: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के द्वारा दिए गए मां काली पर विवादित बयान को लेकर ममता बनर्जी कहा कि लोग गलतियां करते हैं, लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है। गुरुवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि हम काम करते समय गलती करते हैं लेकिन उन्हें सुधारा जा सकता है। कुछ लोग सभी अच्छे काम नहीं देखते हैं और अचानक चिल्लाना शुरू कर देते हैं। नकारात्मकता हमारे मस्तिष्क की कोशिकाओं को प्रभावित करती है, इसलिए सकारात्मक सोचें।"

हालांकि इससे पहले ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पार्टी सांसद के बयान से किनारा कर लिया है। टीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि देवी काली पर व्यक्त किए गए महुआ मोइत्रा के विचार उनके निजी विचार हैं जो पार्टी द्वारा किसी भी रूप में समर्थित नहीं हैं। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है।

दरअसल, मां काली के एक विवादित पोस्टर को लेकर एक टीवी कार्यक्रम में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मां काली पर विवादित बयान दिया था।
उन्होंने कहा था कि वह मां काली को मांस खाने और शराब पीने वाली देवी की तरह देखती हैं। देवी काली के सिगरेट पीने वाले पोस्‍टर पर मोइत्रा का कहना है कि यह किसी के नजरिए पर तय करता है कि वो अपने भगवान को कैसे देखता है। 

बता दें कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2022 के दूसरे दिन मंगलवार को महुआ मोइत्रा ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर पर कहा था- 'काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है। लोगों की अलग-अलग राय होती है, मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है।'

Web Title: mamata banerjee on mahua moitras kali remark says mistakes can be rectified

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे