कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- NRC लागू करना है या नहीं, मोदी सरकार फैसला करेगी, ममता बनर्जी क्यों चिंतित हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2019 11:09 AM2019-10-22T11:09:43+5:302019-10-22T11:13:57+5:30

इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़  ने ममता सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने सोमवाल को अपनी बैठक में शामिल होने से सरकारी अधिकारियों के इनकार के बाद कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि पश्चिम बंगाल में किसी प्रकार की सेंसरशिप है।

Mamata Banerjee is CM of West Bengal & not the PM says Kailash Vijayvargiya | कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- NRC लागू करना है या नहीं, मोदी सरकार फैसला करेगी, ममता बनर्जी क्यों चिंतित हैं

Mamata Banerjee is CM of West Bengal & not the PM says Kailash Vijayvargiya

भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को कहा कि ममता बनर्जीपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री है, न कि प्रधानमंत्री। एनआरसी को लागू करना है या नहीं, यह केंद्र सरकार का निर्णय होगा। ममता बनर्जी क्यों चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र एनआरसी को लागू करने का फैसला करता है, तो वह (ममता बनर्जी) इसके बारे में कुछ भी करने में सक्षम नहीं होगी क्योंकि यह केंद्रीय सरकार का निर्णय होगा। 

इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़  ने ममता सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने सोमवाल को अपनी बैठक में शामिल होने से सरकारी अधिकारियों के इनकार के बाद कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि पश्चिम बंगाल में किसी प्रकार की सेंसरशिप है।



 

गौरतलब है कि जिला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के प्रशासनिक दौरे को देखते हुए राज्यपाल की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था। धनखड़ ने उनके इनकार को ‘‘असंवैधानिक’’ बताया है। राज्यपाल ने पिछले हफ्ते उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना जिलों के जिला मजिस्ट्रेट, नौकरशाहों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठकें करने की इच्छा जताई थी।

Web Title: Mamata Banerjee is CM of West Bengal & not the PM says Kailash Vijayvargiya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे