लोकसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगा बीजेपी पर बरसीं ममता बनर्जी, कहा- पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए EC 

By रामदीप मिश्रा | Published: July 21, 2019 01:35 PM2019-07-21T13:35:27+5:302019-07-21T13:35:27+5:30

ममता बनर्जी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के स्थान पर बैलेट पेपर लाने की मांग की है और कहा है कि लोकतंत्र को बचाने एवं चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए देश में चुनाव सुधार जरूरी हैं।

Mamata Banerjee: In Lok Sabha elections they won by cheating, EC to conduct Panchayat elections through ballot paper | लोकसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगा बीजेपी पर बरसीं ममता बनर्जी, कहा- पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए EC 

File Photo

Highlights ममता बनर्जी ने बीजपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि लोकसभा चुनावों को बीजेपी ने धोखा देकर जीत लिया। उन्होंने कहा कि यह मत भूलिए कि पहले इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका में भी ईवीएम का इस्तेमाल किया गया।

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार (21 जुलाई) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही साथ उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि आगामी पंचायत और नगरपालिका चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं। 

मिली जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी ने बीजपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि लोकसभा चुनावों को बीजेपी ने धोखा देकर जीत लिया। उन्होंने इसके लिए ईवीएम, सीआरपीएफ, केंद्रीय पुलिस और चुनाव आयोग का उपयोग किया। उन्हें पश्चिम बंगाल में सिर्फ 18 सीटें मिलीं, जिसके बाद से वे हमारे पार्टी कार्यालयों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और हमारे लोगों की पिटाई कर रहे हैं।

ममता बनर्जी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के स्थान पर बैलेट पेपर लाने की मांग की है और कहा है कि लोकतंत्र को बचाने एवं चुनाव के दौरान कालेधन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए देश में चुनाव सुधार जरूरी हैं। इसके अलावा उन्होंने चुनाव की सरकारी फंडिंग की भी मांग की है। 



उन्होंने कहा कि यह मत भूलिए कि पहले इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका में भी ईवीएम का इस्तेमाल किया गया। लेकिन अब उन्होंने उसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया है... तो ऐसे में हम क्यों मतपत्र वापस नहीं ला सकते? 

बनर्जी ने शनिवार को कहा था कि 1995 से मैं चुनाव सुधार की मांग करती आ रही हूं। यदि हम चुनाव में कालेधन का इस्तेमाल रोकना चाहते हैं, लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं और राजनीतिक दलों में पारदर्शिता कायम करना चाहते हैं तो चुनाव सुधार करने ही होंगे। 

उन्होंने कहा कि चुनाव की सरकारी फंडिंग जरूरी है क्योंकि राजनीतिक दल चुनाव के दौरान कालेधन का इस्तेमाल करते हैं। तृणमूल प्रमुख ने पहले दावा किया था कि हाल के लोकसभा चुनाव में करोड़ों रूपये खर्च किये गये। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह हजारों करोड़ों रूपये की राशि है। मैं जानना चाहती हूं कि यह पैसा आया कहां से? हर दल इतनी अधिक धनराशि खर्च तो कर नहीं सकता। यह भ्रष्टाचार है। विभिन्न फर्जी खातों में पैसे भेजे गये। आरटीजीएस के माध्यम से पैसे का अंतरण हुआ। 
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Mamata Banerjee: In Lok Sabha elections they won by cheating, EC to conduct Panchayat elections through ballot paper

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे