कोरोना संकटः ममता बनर्जी का ऐलान, कहा- हमारी सरकार पत्रकारों सहित कोरोना वॉरियर्स को देगी 10 लाख का हेल्थ बीमा

By रामदीप मिश्रा | Published: May 3, 2020 02:45 PM2020-05-03T14:45:08+5:302020-05-03T14:45:08+5:30

पश्चिम बंगाल में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 624 लोगों का इलाज चल रहा है। सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 संबंधी बुलेटिन जारी नहीं किया था।

Mamata banerjee announces health insurance with up to 10 lakh coverage for frontline COVID workers, including journalists | कोरोना संकटः ममता बनर्जी का ऐलान, कहा- हमारी सरकार पत्रकारों सहित कोरोना वॉरियर्स को देगी 10 लाख का हेल्थ बीमा

ममता बनर्जी ने अंग्रिम पंक्ति के कोरोना वायरस कर्मियों के लिए 10 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा की घोषण की। (फाइल फोटो)

Highlightsमता बनर्जी सरकार ने अंग्रिम पंक्ति के कोरोना वारियर्स के लिए 10 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा की घोषण की है, इसमें पत्रकार भी शामिल हैं।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रेस चौथा स्तंभ है और उसे निडर होकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।

कोलकाताः देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन है। लेकिन, इसके बावजूद भी इस घातक वायरस का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मामले और मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने अंग्रिम पंक्ति के कोरोना वारियर्स के लिए 10 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा की घोषण की है, इसमें पत्रकार भी शामिल हैं।

ममता बनर्जी ने प्रेस फ्रीडम डे के अवसर पर ट्वीट कर कहा, 'बंगाल में हमारी सरकार ने पत्रकारों सहित अंग्रिम पंक्ति के कोरोना वायरस कर्मियों के लिए 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की है।'

उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र में प्रेस चौथा स्तंभ है और उसे निडर होकर अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। हम पत्रकारों को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मान करते हैं। बंगला में हमारी सरकार ने पत्रकारों के कल्याण के लिए कई पहल की हैं।'

आपको बता दे, पश्चिम बंगाल में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित 624 लोगों का इलाज चल रहा है। सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 संबंधी बुलेटिन जारी नहीं किया था। शनिवार को बताया कि 48 घंटे में संक्रमण मुक्त होने के बाद करीब 60 लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। 

राज्य में अभी तक कुल 199 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 4,471 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अभी तक 20,976 नमूनों की जांच की गई है।


देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या रविवार को 1,301 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39,980 तक पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 28,046 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 10,632 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

शनिवार शाम से अब तक हुई कुल 78 मौतों में से सबसे अधिक 36 मौत महाराष्ट्र में, 26 गुजरात में, मध्य प्रदेश में छह, राजस्थान में तीन, दिल्ली में तीन, तेलंगाना में दो और तमिलनाडु और बिहार में एक-एक मौत हुई है। देश में घातक विषाणु के चलते हुई कुल 1,301 मौतों में से सर्वाधिक 521 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। 

Web Title: Mamata banerjee announces health insurance with up to 10 lakh coverage for frontline COVID workers, including journalists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे