गहलोत और पायलट से मुलाकात से पहले बोले खड़गे- हम चर्चा करेंगे और पार्टी के हित में जो भी होगा फैसला करेंगे

By मनाली रस्तोगी | Published: May 29, 2023 10:49 AM2023-05-29T10:49:59+5:302023-05-29T10:51:36+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को दिल्ली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ अलग-अलग बैठक करने वाले हैं।

Mallikarjun Kharge speaks on meeting with Ashok Gehlot and Sachin Pilot in Delhi today | गहलोत और पायलट से मुलाकात से पहले बोले खड़गे- हम चर्चा करेंगे और पार्टी के हित में जो भी होगा फैसला करेंगे

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsबैठक से पहले खड़गे गहलोत और पायलट के साथ होने वाली बैठक को लेकर बात करते हुए नजर आए।खड़गे ने कहा कि वे आ रहे हैं। हम चर्चा करेंगे और पार्टी के हित में जो भी होगा फैसला करेंगे।पायलट की एक मांग है कि पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को दिल्ली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ अलग-अलग बैठक करने वाले हैं। इस बैठक से पहले खड़गे गहलोत और पायलट के साथ होने वाली बैठक को लेकर बात करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, "वे आ रहे हैं। हम चर्चा करेंगे और पार्टी के हित में जो भी होगा फैसला करेंगे।"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मुलाकात के अलावा अशोक गहलोत दिल्ली में राजस्थान भवन का शिलान्यास करेंगे। प्रस्तावित बैठक पायलट के उस "अल्टीमेटम" के बाद हो रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर राज्य सरकार से की गई उनकी तीन मांगों को इस महीने के अंत तक पूरा नहीं किया गया तो वह राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। 

पायलट की एक मांग है कि पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। पीटीआई ने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के हवाले से बताया कि राज्य के सभी नेताओं के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक 26 मई को होनी थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया। 

उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आलाकमान गहलोत और पायलट को एक मंच पर लाने के लिए उनसे अलग-अलग मुलाकात करेगा। वरिष्ठ नेता ने कहा कि खड़गे को कर्नाटक में सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार को भी साथ में लाने में सफलता मिली और पार्टी अब चाहती है कि राजस्थान में भी इसी फॉर्मूले को अपनाया जाए।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Mallikarjun Kharge speaks on meeting with Ashok Gehlot and Sachin Pilot in Delhi today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे