महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायी दल के नेता का चयन 23 मई के बाद: मल्लिकार्जुन खड़गे

By भाषा | Published: May 21, 2019 01:22 AM2019-05-21T01:22:00+5:302019-05-21T01:22:00+5:30

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘मैंने विधायकों और विधान पार्षदों से बातचीत की और मुद्दों पर चर्चा की। मैंने उनसे एक नेता से की जाने वाली अपेक्षा पर भी चर्चा की।’’ 

Mallikarjun Kharge says Leader of Maharashtra Congress Legislature Party to be Chosen After May 23 | महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायी दल के नेता का चयन 23 मई के बाद: मल्लिकार्जुन खड़गे

महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायी दल के नेता का चयन 23 मई के बाद: मल्लिकार्जुन खड़गे

Highlightsसूत्रों ने कहा कि विधायी दल के नेता बनने की दौड़ में पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट, पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड़ और नागपुर के सुनील केदार शामिल हैं। राधाकृष्ण विखे पाटिल के इस्तीफा देने के बाद से महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस के विधायी दल के नेता का पद खाली है।

 महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायी दल के नये नेता का चयन 23 मई को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद किया जाएगा। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। खड़गे ने नये नेता के बारे में दृष्टिकोण जानने के लिये पार्टी के विधायकों एवं विधान पार्षदों की बैठक आयोजित की।

सूत्रों ने कहा कि विधायी दल के नेता बनने की दौड़ में पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट, पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड़ और नागपुर के सुनील केदार शामिल हैं। राधाकृष्ण विखे पाटिल के इस्तीफा देने के बाद से महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस के विधायी दल के नेता का पद खाली है।

पाटिल ने अपने पुत्र सुजय के भारतीय जनता पार्टी में चले जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था। सोमवार की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी हाई कमान को विधायी दल का नेता चुनने का पूर्ण अधिकार दिया गया। खड़गे ने कहा, ‘‘मैंने विधायकों और विधान पार्षदों से बातचीत की और मुद्दों पर चर्चा की। मैंने उनसे एक नेता से की जाने वाली अपेक्षा पर भी चर्चा की।’’ 

Web Title: Mallikarjun Kharge says Leader of Maharashtra Congress Legislature Party to be Chosen After May 23

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे