राफेल डील पर SC के फैसले के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाए सवाल, कब पेश की गई PAC रिपोर्ट, पब्लिक डोमेन क्यों नहीं?

By स्वाति सिंह | Published: December 15, 2018 11:29 AM2018-12-15T11:29:40+5:302018-12-15T12:33:58+5:30

बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने राफेल विमान सौदे की जांच से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों ने एकमत से फैसला सुनाते हुए कहा कि इस सौदे में दखल देने का कोई कारण नहीं है।

Mallikarjun Kharge: Govt lied in SC that the CAG report was presented in the house and in PAC and PAC has probed it. | राफेल डील पर SC के फैसले के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाए सवाल, कब पेश की गई PAC रिपोर्ट, पब्लिक डोमेन क्यों नहीं?

राफेल डील पर SC के फैसले के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाए सवाल, कब पेश की गई PAC रिपोर्ट, पब्लिक डोमेन क्यों नहीं?

राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शनिवार को पीएसी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा 'लोक लेखा समिति के सभी सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि अटॉर्नी जनरल और सीएजी को यह बात पूछने के लिये तलब करें कि राफेल सौदे पर सीएजी की रिपोर्ट कब संसद में पेश की गई।' 

कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा 'हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन यह जांच एजेंसी नहीं है। सिर्फ जेपीसी राफेल सौदे की जांच कर सकती है.सरकार को राफेल सौदे पर सीएजी की रिपोर्ट के बारे में गलत तथ्य पेश कर सुप्रीम कोर्ट को 'गुमराह' करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। '



बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने राफेल विमान सौदे की जांच से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों ने एकमत से फैसला सुनाते हुए कहा कि इस सौदे में दखल देने का कोई कारण नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील को  क्लीन चिट दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश ने रंजन गोगोई कहा, 'हम सरकार को 126 विमान खरीदने पर विवश नहीं कर सकते, और यह सही नहीं होगा कि कोर्ट केस के हर पहलू की जांच करे। राफेल की कीमत की तुलना करना सुप्रीम कोर्ट का काम नहीं है। इसे लेकर राहुल गांधी कॉन्फ्रेस करते हुए कहा राफेल में घोटाले की बात हम काफी सालों से कर रहे हैं। 

प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान राफेल डील पर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने पूछा कि ये डील अनिल अंबानी को क्यों दिया गया। एचईएल से डील छीन कर अनिल अंबानी को क्यों दिया गया। राहुल गांधी ने कहा, देश की रक्षा मंत्री ने इसपर कुछ बोलने से क्यों इंकार कर दिया था? ना कीमत बताई ना कोई जानकारी दी। फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांदा कहते हैं कि राफेल डील हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया था...अब ये बताइए कि पीएम कैसे रक्षा सौदो को डील करता है। 

राहुल ने पूछा कि क्यों पीएम मोदी इस मुद्दे पर नहीं बोलते हैं? CAG की रिपोर्ट PAC में क्यों नहीं आई और PAS के चेयरमैन को क्यों CAG की रिपोर्ट क्यों नहीं दिखाई गई। 

English summary :
After Supreme Court gave clean chit to Modi government over Rafale Deal, PAC chairman Mallikarjun Kharge on Saturday held a press conference at the residence of Congress President Rahul Gandhi. After the SC decision on Rafael Deal, Mallikarjun Kharge raised the question and said that Govt lied in SC that the CAG report was presented in the house and in PAC and PAC has probed it. Govt said in SC it is in public domain. Where is it? and he also said that he is going to take this up with other members of PAC.


Web Title: Mallikarjun Kharge: Govt lied in SC that the CAG report was presented in the house and in PAC and PAC has probed it.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे