मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के कई सांसद राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल नहीं होंगे, कांग्रेस ने बताई ये वजह

By भाषा | Published: January 31, 2023 09:37 AM2023-01-31T09:37:28+5:302023-01-31T09:45:30+5:30

mallikarjun Kharge and other congress MPs will not attend President's address due to flight delay from Srinagar | मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के कई सांसद राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल नहीं होंगे, कांग्रेस ने बताई ये वजह

मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के कई सांसद राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल नहीं होंगे, कांग्रेस ने बताई ये वजह

Highlightsपार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।रमेश ने कहा, खराब मौसम के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानों में विलंब हो रहा है। संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है।

श्रीनगरः कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि श्रीनगर से उड़ानों में विलंब के कारण पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उसके कई अन्य सांसद बजट सत्र के पहले दिन होने वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण के अवसर पर उपस्थित नहीं रह सकेंगे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

रमेश ने कहा, “खराब मौसम के चलते श्रीनगर हवाई अड्डे से उड़ानों में विलंब हो रहा है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे जी और कांग्रेस के कई अन्य सांसद दोनों सदनों की बैठक में होने जा रहे राष्ट्रपति के अभिभाषण में मौजूद नहीं रह सकेंगे।” संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण देंगी। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के दौरान 27 बैठक होंगी। 

Web Title: mallikarjun Kharge and other congress MPs will not attend President's address due to flight delay from Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे