मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे को धमकी भरा फोन, राज्यसभा चुनाव पर धमकाया

By भाषा | Published: June 10, 2020 01:55 AM2020-06-10T01:55:15+5:302020-06-10T01:55:15+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के रूप में सोमवार को कर्नाटक से नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी बीच मंगलवार को कर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे को रविवार को धमकी दी गई।

Mallikarjun Kharge and his son threaten phone call, threaten Rajya Sabha election | मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे को धमकी भरा फोन, राज्यसभा चुनाव पर धमकाया

विधान परिषद के पूर्व सदस्य रमेश बाबू ने मंगलवार को ट्विटर पर शिकायत की प्रति साझा की।

Highlightsकर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे को रविवार को धमकी दी गई।खड़गे के बेटे ने इस सिलसिले में राज्य के पुलिस प्रमुख से शिकायत की है।

बेंगलुरू: कर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे को रविवार को धमकी दी गई। खड़गे के बेटे ने इस सिलसिले में राज्य के पुलिस प्रमुख से शिकायत की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री खड़गे के लैंडलाइन पर रविवार देर रात धमकी भरा फोन आया जबकि इसके बाद उनके बेटे प्रियांक के मोबाइल नंबर पर धमकी भरा फोन किया गया।

प्रियांक ने पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद से शिकायत की है। विधान परिषद के पूर्व सदस्य रमेश बाबू ने मंगलवार को ट्विटर पर शिकायत की प्रति साझा की। प्रियांक ने शिकायत में बताया कि रविवार रात करीब डेढ़ बजे उनके पिता के लैंडलाइन पर फोन आया जिसमें फोन करने वाले हिंदी और अंग्रेजी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के खिलाफ अपशब्द कहे और धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के रूप में सोमवार को कर्नाटक से नामांकन पत्र दाखिल किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार, नेता विपक्ष सिद्धरमैया और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में विधानसभा सचिव एम के विशालक्षी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया, जो राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं।

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सिद्धरमैया के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसके बाद शिवकुमार ने खड़गे को ‘बी फॉर्म’ जारी किया। कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा चुनाव के लिए पांच जून को खड़गे को पार्टी का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी।

Web Title: Mallikarjun Kharge and his son threaten phone call, threaten Rajya Sabha election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे