अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनान गलत, लोगों को आवाज उठाने का पूरा हक : सोज

By भाषा | Published: April 13, 2021 07:28 PM2021-04-13T19:28:08+5:302021-04-13T19:28:08+5:30

Making Article 370 ineffective is wrong, people have every right to raise their voice: Soz | अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनान गलत, लोगों को आवाज उठाने का पूरा हक : सोज

अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनान गलत, लोगों को आवाज उठाने का पूरा हक : सोज

श्रीनगर, 13 अप्रैल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज ने मंगलवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निष्प्रभावी बनाया जाना ‘‘गलत’’ एवं ‘‘असंवैधानिक’’ था और जम्मू कश्मीर के लोगों को इसके विरूद्ध आवाज उठाने का पूरा हक है।

वह उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। पिछले सप्ताह नायडू ने कहा था कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और देश अपनी समस्याओं का हल करने में सक्षम है।

अनुच्छेद 370 को अगस्त 2019 में निष्प्रभावी बनाये जाने के बाद अपनी पहली यात्रा पर जम्मू कश्मीर गये उपराष्ट्रपति ने अन्य देशों को भारत को बिन मांगी सलाह देने के बजाय उनकी अपनी घरेलू समस्याओं तक सीमित करने को कहा था।

सोज ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कश्मीर पर कुछ कहने के हमार अधिकार से इत्तेफाक रखेंगे। यदि वह अधिकार प्रदान किया गया है तो हम कहना चाहेंगे कि संविधान के अनुच्छेद 370 को एकतरफा ढंग से निष्प्रभावी बनाना भारत सरकार द्वारा उठाया गया गलत कदम था। भारत सरकार का वह कदम असंवैधानिक था।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य एवं भारतीय संघ के बीच संवैधानिक संबंधों की रूपरेखा तय की जा रही थी तब अनुच्छेद 370 भारतीय संविधान में शामिल किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ सामान्य सी बात है कि भारत सरकार को अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने का अधिकार नहीं है।’’

सोज ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने के विरूद्ध आवाज उठाने का पूरा हक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Making Article 370 ineffective is wrong, people have every right to raise their voice: Soz

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे