मकर संक्रांतिः काशी के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़; संगम, गंगासागर में लाखों लोगों ने लगाई डुबकी

By अनिल शर्मा | Published: January 14, 2023 08:37 AM2023-01-14T08:37:14+5:302023-01-14T08:41:44+5:30

प्रयागराज के संगम और पश्चिम बंगाल के गंगा सागर में लाखों लोगों ने डुबकी लगाई। कुंभ के बाद सबसे बड़े मेले गंगासागर में पवित्र डुबकी लगाने के लिए नागा साधुओं सहित लाखों से अधिक तीर्थयात्री कोलकाता, गंगासागर पारगमन शिविर में बाबूघाट पहुंचे।

Makar Sankranti Devotees throng Kashi Ghats Millions people took a dip in sangam Gangasagar | मकर संक्रांतिः काशी के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़; संगम, गंगासागर में लाखों लोगों ने लगाई डुबकी

मकर संक्रांतिः काशी के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़; संगम, गंगासागर में लाखों लोगों ने लगाई डुबकी

Highlightsसंगम नगरी प्रयागराज में शनिवार को यहां गंगा तथा संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। शनिवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दशाश्‍वमेध घाट, शीतला घाट, पंचगंगा घाट, अस्सीघाट, ब्रह्माघाट, खिड़किया घाट और राजघाट पर जुटने लगी।गंगासागर में पवित्र स्नान के लिए लोगों के अलावा, नागा साधु उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू से गंगासागर मेले के लिए पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं।

वाराणसी/प्रयागराज/कोलकाताःमकर संक्रांति के पर्व पर शनिवार को सुबह से ही काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ घाटों पर जुट गई जिन्होंने स्नान के बाद पूजा अर्चना की। वहीं प्रयागराज के संगम और पश्चिम बंगाल के गंगा सागर में लाखों लोगों ने डुबकी लगाई। कुंभ के बाद सबसे बड़े मेले गंगासागर में पवित्र डुबकी लगाने के लिए नागा साधुओं सहित लाखों से अधिक तीर्थयात्री कोलकाता, गंगासागर पारगमन शिविर में बाबूघाट पहुंचे।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा, लेकिन कुछ लोग 14 जनवरी को भी मकर संक्रांति का पर्व मना रहे हैं।  मकर संक्रांति 14 जनवरी की रात 8 बजकर 21 मिनट पर लग रही है और उदया तिथि के अनुसार पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा।

काशी के घाटों पर सुबह से श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं

शनिवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दशाश्‍वमेध घाट, शीतला घाट, पंचगंगा घाट, अस्सीघाट, ब्रह्माघाट, खिड़किया घाट और राजघाट पर जुटने लगी। लोगों ने घाटों पर गंगा स्‍नान तथा पूजा अर्चना करने के साथ ही दान भी किया। इस दौरान जगह जगह पर पुलिसकर्मी तैनात दिखे। शहर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया है।

गंगा सागर में देशभर से आए कई नागा साधु

गंगासागर में पवित्र स्नान के लिए लोगों के अलावा, नागा साधु उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू से गंगासागर मेले के लिए पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं। जम्मू के नागा साधु शिव कैलाश पुरी ने कहा कि मैं यहां 10 साल से आ रहा हूं और कल गंगासागर में स्नान करने जाऊंगा। गंगासागर मेला, कुंभ के बाद दूसरा सबसे बड़ा मेला है। मेला, कोविड प्रतिबंधों के कारण दो साल के अंतराल के बाद लगा है।

संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी

वहीं संगम नगरी प्रयागराज में शनिवार को यहां गंगा तथा संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इस बार सुरक्षा काफी मजबूत रखी गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस बार 27 फीसदी अधिक पुलिसबल की तैनाती की गई है। 

Web Title: Makar Sankranti Devotees throng Kashi Ghats Millions people took a dip in sangam Gangasagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे