मेजर जनरल माधुरी कनितकर बनेंगी लेफ्टिनेंट जनरल, बनाया नया कीर्तिमान, जानें इनके बारे में सबकुछ

By गुणातीत ओझा | Published: February 29, 2020 03:29 PM2020-02-29T15:29:14+5:302020-02-29T15:29:14+5:30

मेजर जनरल माधुरी कनितकर को लेफ्टिनेंट जनरल की अगली रैंक में पदोन्नति देने को मंजूरी दे दी गई है। मेजर जनरल कनितकर ने इस उपलब्धि के साथ रक्षा क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

major general madhuri kanitkar third in the country to assume lieutenant general rank | मेजर जनरल माधुरी कनितकर बनेंगी लेफ्टिनेंट जनरल, बनाया नया कीर्तिमान, जानें इनके बारे में सबकुछ

मेजर जनरल माधुरी कनितकर बनेंगी लेफ्टिनेंट जनरल

Highlightsमेजर जनरल माधुरी कानितकर बनेंगी लेफ्टिनेंट जनरल, विभाग ने पदोन्नति को दी मंजूरीमेजर जनरल कनितकर ने इस उपलब्धि के साथ रक्षा क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है

मेजर जनरल माधुरी कनितकर को लेफ्टिनेट जनरल के पद पर प्रमोट किया जाएगा। विभाग की ओर से माधुरी को पदोन्नति देने को मंजूरी दे दी गई है। रक्षा क्षेत्र में यह कीर्तिमान स्थापित करने वाली वह तीसरी महिला बन गई हैं। खास बात यह है कि माधुरी कनितकर के पति राजीव भी भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल के पद से रिटायर हुए है। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि पति-पत्नी दोनों ही भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रहे हैं।

पुणे स्थित भारतीय सेना के मेडिकल कॉलेज की डीन रह चुकीं माधुरी कनितकर को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के द्वितीय-सर्वोच्च रैंक पर पदोन्नत किया गया है। फिलहाल वह उधमपुर के आर्मी कमांड अस्पताल में तैनात हैं। कनितकर ने तीन साल पहले पुणे में एएफएमसी की पहली महिला डीन के रूप में कार्यभार संभाला था। उन्हें आर्मी मेडिकल कोर में पहली बाल चिकित्सा नेफ्रोलॉजी यूनिट स्थापित करने का श्रेय भी दिया जाता है।

बता दें कि यह उपलब्धि हांसिल करने वाली देश की पहली महिला नौसेना की वाइस एडमिरल डॉ. पुनीता अरोड़ा थीं। भारतीय वायुसेना की महिला एयर मार्शल पद्मावती बंदोपाध्याय इस पद पर पदोन्नत होने वाली दूसरी महिला थीं। 

Web Title: major general madhuri kanitkar third in the country to assume lieutenant general rank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे