राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 39 आईएएस और 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

By भाषा | Published: October 14, 2021 12:33 PM2021-10-14T12:33:18+5:302021-10-14T12:33:18+5:30

Major administrative reshuffle in Rajasthan: 39 IAS and 18 IPS officers transferred | राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 39 आईएएस और 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 39 आईएएस और 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

(प्रादे10 शीर्षक में सुधार के साथ रिपीट)

जयपुर, 14 अक्टूबर राजस्थान सरकार ने अपने प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 39 अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 18 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें हाल ही में विवादों में रहे कुछ अधिकारी भी शामिल हैं।

राज्य के कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात दो आदेश जारी किए। इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 39 व भारतीय पुलिस सेवा के 18 अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है।

जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें श्रम, रोजगार व कौशल सचिव नीरज के पवन, राजस्थान कौशल व आजीविका विकास निगम के प्रबंध निदेशक प्रदीप गावंडे तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी का भी नाम है। पवन तथा गावंडे हाल ही में अपने विभाग में रिश्वतखोरी कांड में विवाद में घिरे थे।

वहीं आईपीएस अधिकारियों में जयपुर के रेंज के पुलिस महानिदेशक हवासिंह घुमारिया को हटाकर उनकी जगह संजय कुमार श्रोत्रिय को लाया गया है। कुल मिलाकर दो अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, तीन पुलिस महानिरीक्षक, आठ उप महानिरीक्षक और 26 पुलिस अधीक्षक के तबादले किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Major administrative reshuffle in Rajasthan: 39 IAS and 18 IPS officers transferred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे