अलीगढ़ जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 6, 2021 02:52 PM2021-06-06T14:52:06+5:302021-06-06T14:52:06+5:30

Main accused of Aligarh poisonous liquor case arrested | अलीगढ़ जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अलीगढ़ (उप्र), छह जून अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में हुई मौतों के मामले में मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि शर्मा को अलीगढ़-बुलंदशहर की सीमा पर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि वह पिछले नौ दिनों तक अपने ठिकाने पर छिपे रहने के बाद दूसरे स्थान पर भागने की फिराक में था।

उन्होंने बताया कि शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि ऋषि अपनी गाड़ी से रविवार को बुलंदशहर जाएगा। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी गाड़ी से भारी मात्रा में जहरीली शराब बरामद की।

पुलिस जहरीली शराब से मौतों के मामले में कुल 17 मुकदमे दर्ज कर अब तक 61 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। शर्मा पर घोषित 75000 रुपए के इनाम को शनिवार को ही बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया था।

पुलिस ने पांच दिनों के दौरान उसके परिवार के पांच सदस्यों उसकी पत्नी, बेटे, दो भाइयों तथा एक भतीजे को गिरफ्तार किया था। पुलिस ऋषि की गिरफ्तारी के लिए आसपास के छह राज्यों में भी सक्रिय थी। इन राज्यों में उसका नेटवर्क था।

इससे पहले पुलिस ने शर्मा के साथी 50 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त विपिन यादव और उसके भाई मुनीष शर्मा को गिरफ्तार किया था उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

गौरतलब है कि अलीगढ़ के टप्पल और अकराबाद थाना क्षेत्र में पिछली 28 मई से शुरू हुआ जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला कई दिनों तक जारी रहा। प्रशासन ने इस में अब तक 35 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। इसके अलावा गत दो जून को जवां थाना क्षेत्र में भी नहर में फेंकी गई शराब पीने से ईंट भट्ठे पर काम करने वाले 10 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस तरह जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 45 हो गया है।

हालांकि संदिग्ध रूप से जहरीली शराब पीने के कारण मरे 98 लोगों का अब तक पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। प्रशासन का मानना है कि 35 के अतिरिक्त जिन लोगों का भी पोस्टमार्टम हुआ है उनकी विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही माना जाएगा कि उनकी मृत्यु जहरीली शराब पीने से हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Main accused of Aligarh poisonous liquor case arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे