पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर समेत 20 लोगों पर डकैती डालने और सामान लूट कर ले जाने का मामला दर्ज करने की मांग

By मुकेश मिश्रा | Published: January 12, 2021 05:30 PM2021-01-12T17:30:35+5:302021-01-12T17:31:35+5:30

मध्य प्रदेश का मामलाः बड़गोंदा पुलिस थाने में वन विभाग की तरफ से एक आवेदन देकर यह मांग की गई है. पुलिस को पत्र वन विभाग के कर्मचारी राम सूरज दुबे के माध्यम से दिया गया है.

mahu MLA and Tourism Minister Usha Thakur Demand file case against 20 people including Madhya Pradesh | पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर समेत 20 लोगों पर डकैती डालने और सामान लूट कर ले जाने का मामला दर्ज करने की मांग

पत्र के बाद वन विभाग और भाजपा नेताओं के बीच निजी तौर पर तनातनी शुरू हो गई है. (file photo)

Highlightsबडगोंदा कक्ष क्रमांक 6 में कुछ लोगों द्वारा वन क्षेत्र की भूमि में खुदाई करते हुए अवैध मुरुम निकाली जा रही थी.जब्त वाहन को माल सहित बडगोंदा परिसर में खड़ा किया गया था.20- 25 लोगों के साथ बड़गोंदा परिसर में आए और जब्त किए गए वाहनों को चुराकर ले गए.

इंदौरः इंदौर जिले के महू से विधायक और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर समेत करीब 20 लोगों के खिलाफ डकैती डालने और सामान लूट कर ले जाने का मामला दर्ज करने की मांग की गई है.

बड़गोंदा पुलिस थाने में वन विभाग की तरफ से एक आवेदन देकर यह मांग की गई है. पुलिस को पत्र वन विभाग के कर्मचारी राम सूरज दुबे के माध्यम से दिया गया है. पत्र में कहा है कि महू वन क्षेत्र में बडगोंदा कक्ष क्रमांक 6 में कुछ लोगों द्वारा वन क्षेत्र की भूमि में खुदाई करते हुए अवैध मुरुम निकाली जा रही थी.

इस मुरुम से रास्ता बनाया जा रहा था. वन विभाग ने 10 जनवरी अवैध रूप से खुदाई में लगी एक जेसीबी मशीन (एमपी 41 एच ए 0576) सहित एक ट्रैक्टर और एक ट्राली (जो बिना नंबर की थी) जब्त किया गया था. जब्त वाहन को माल सहित बडगोंदा परिसर में खड़ा किया गया था.

मंत्री ठाकुर के साथ मनोज पाटीदार, सुनील यादव (निवासी कोदरिया), अनिल जोशी (महू), वीरेंद्र अंजाना, सुनील पाटीदार (पलासिया), प्रदीप पाटीदार और सूरज पाटीदार (निवासी नाहर खेड़ा) 20- 25 लोगों के साथ बड़गोंदा परिसर में आए और जब्त किए गए वाहनों को चुराकर ले गए.

पुलिस को लिखे पत्र में मांग की गई है कि जिन वाहनों को जब्त किया गया था उन्हें छुड़ाकर कर ले जाने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया जाए.पत्र के बाद वन विभाग और भाजपा नेताओं के बीच निजी तौर पर तनातनी शुरू हो गई है.

Web Title: mahu MLA and Tourism Minister Usha Thakur Demand file case against 20 people including Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे