नागपुर: महामेट्रो की आईएसडी लाइन हैक कर खाड़ी देशों में किए फोन, लाखों का बिल आने पर हुआ खुलासा

By फहीम ख़ान | Published: July 31, 2020 06:59 PM2020-07-31T18:59:01+5:302020-07-31T18:59:01+5:30

महामेट्रों रेल परियोजना की आईएसडी लैंडलाइन का बिल 9.84 लाख रुपये आने के बाद अधिकारियों का दिमाग चकरा गया, जिसके बाद जांच में पता चला कि राउटर को हैक कर खाड़ी देशों में फोन किया गया था।

Mahatro's ISD line hacked and made calls to Gulf countries | नागपुर: महामेट्रो की आईएसडी लाइन हैक कर खाड़ी देशों में किए फोन, लाखों का बिल आने पर हुआ खुलासा

नागपुर: महामेट्रो की आईएसडी लाइन हैक कर खाड़ी देशों में फोन किए गए थे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहामेट्रो रेल परियोजना की आईएसडी लैंडलाइन से खाड़ी देशों में फोन कॉल किए जाने का मामला सामने आया है।9.84 लाख रुपए का बिल आने के बाद इसका खुलासा हुआ है, जिसके बाद नागपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

नागपुर।महामेट्रो रेल परियोजना की आईएसडी लैंडलाइन का कोड पता कर खाड़ी देशों में फोन कॉल किए जाने का मामला सामने आया है। 9.84 लाख रुपए का बिल आने के बाद इसका खुलासा हुआ है। महामेट्रो की शिकायत पर नागपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार मार्च माह में अज्ञात आरोपी ने आईएसडी लाइन के राउटर को हैक कर लिया। इस सुविधा के कोड का इस्तेमाल करके दुबई, तुर्की, इजराइल जैसे देशों में कॉल्स किए।

अप्रैल माह में महामेट्रो को 1 से 31 मार्च का बिल 9 लाख 84 हजार 510 रुपए आया। इतना अधिक बिल देखकर महामेट्रो के अधिकारी चकरा गए। उन्होंने बीएसएनएल से शिकायत की। बीएसएनएल अधिकारियों ने आईएसडी कॉल का ब्यौरा दिया।

राउटर हैक करके किया गया कॉल

महामेट्रो के अधिकारियों ने प्रकरण की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल ने जांच आरंभ की। इसमें आईएसडी नंबर के राउटर को हैक करके कॉल किए जाने का खुलासा हुआ।

अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

इसके आधार पर सदर पुलिस ने महामेट्रो के एडिशनल चीफ मैनेजर आशीष कुमार संघी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी तथा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

खुफिया एजेंसियां हुईं सतर्क

साइबर अपराधियों ने जिस तरह इस कारनामे को अंजाम देकर खाड़ी देशों में कॉल किए हैं, उससे खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई है. खाड़ी देशों में कॉल किए जाने के इस मामले में खुफिया एजेंसियां गहराई से जानकारी हासिल कर रही है.

Web Title: Mahatro's ISD line hacked and made calls to Gulf countries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे