महाराष्ट्र: फायर ब्रिगेड की भर्ती के लिए पहुंची महिलाओं की पुलिस से झड़प, उम्मीदवारों पर लाठीचार्ज

By अंजली चौहान | Published: February 4, 2023 05:59 PM2023-02-04T17:59:58+5:302023-02-04T18:09:44+5:30

भीड़ को काबू करने के लिए इस दौरान महिला उम्मीदवारों पर मुंबई पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद उम्मीदवार इधर-उधर भागती हुई दिखाई दी। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। 

Maharashtra Women who arrived for the recruitment of fire brigade clash with the police lathi charge on the candidates | महाराष्ट्र: फायर ब्रिगेड की भर्ती के लिए पहुंची महिलाओं की पुलिस से झड़प, उम्मीदवारों पर लाठीचार्ज

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsमहिला फायर ब्रिगेड की भर्ती प्रक्रिया के दौरान हंगामाभीड़ को काबू करने के लिए इस दौरान महिला उम्मीदवारों पर मुंबई पुलिस ने लाठीचार्ज कर दियालिस और युवा उम्मीदवारों के बीच झड़प की वीडियो सामने आई है

मुंबई: महिला फायर ब्रिगेड की भर्ती के लिए शनिवार को मुंबई पहुंची महिला उम्मीदवारों और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। पुलिस और युवा उम्मीदवारों के बीच झड़प की वीडियो सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि दर्जनों उम्मीदरवार गेट के बार विरोध कर रही हैं। 

भीड़ को काबू करने के लिए इस दौरान महिला उम्मीदवारों पर मुंबई पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद उम्मीदवार इधर-उधर भागती हुई दिखाई दी। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। 

उम्मीदवारों ने चयन प्रक्रिया पर उठाए सवाल

मुंबई के दहिसर इलाके में शनिवार को घटित हुई इस घटना के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लगभग 60,000 उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि उन्हें उनकी कम ऊंचाई के मुद्दों को लेकर बाहर निकाल दिया गया। इससे नाराज उम्मीदवार विरोध प्रदर्शन करने लगे और इस दौरान प्रदर्शन काफी उग्र हो गया।

बताया जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया के लिए सुबह 8 बजे का समय निर्धारित किया गया था लेकिन कुछ उम्मीदवार देर से सेंटर पर पहुंची थी। देर से आने वाले उम्मीदवारों को अंदर जाने के अनुमति नहीं दी गई, जिसके बाद उन्होंने गेट पर ही नारेबाजी शुरू कर दी। 

भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने की मांग 

गौरतलब है कि फायर ब्रिगेड में नौकरी के लिए चलाए जा रहे हैं भर्ती प्रक्रिया में महिलाओं ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उम्मीदवारों ने कथिततौर पर चयनित प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। उम्मीदवारों की मांग है कि इस चयन प्रक्रिया को रद्द कर दिया जाएं। 

इन आरोपों के सामने आने के बाद मुंबई अग्निशमन विभाग के प्रमुख संजय मांजरेकर ने उम्मीदवारों के लिए भर्ती प्रक्रिया को दोबारा आयोजित करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि महिला उम्मीदवारों के विरोध के कारण चयन प्रक्रिया बीच में ही रोक दी गई थी। 

Web Title: Maharashtra Women who arrived for the recruitment of fire brigade clash with the police lathi charge on the candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे