महाराष्ट्र: सरकार गठन को लेकर आज होने वाली कांग्रेस-एनसीपी की बैठक पर संशय, शरद पवार ने कहा, 'मैं नहीं जानता'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 12, 2019 11:01 AM2019-11-12T11:01:25+5:302019-11-12T11:07:04+5:30

NCP, Congress: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर मंगलवार को होने वाली कांग्रेस-एनसीपी की प्रस्तावित बैठक पर संशय है

Maharashtra: Who says there is a meeting? I don't know: Sharad Pawar on Congress, NCP scheduled meeting | महाराष्ट्र: सरकार गठन को लेकर आज होने वाली कांग्रेस-एनसीपी की बैठक पर संशय, शरद पवार ने कहा, 'मैं नहीं जानता'

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस-एनसीपी की मंगलवार की बैठक से किया इनकार

Highlightsकांग्रेस-एनसीपी की मंगलवार को होने वाली बैठक पर संशयएनसीपी को राज्यपाल से मिला है सरकार बनाने का न्योता

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच अब सबकी नजरें कांग्रेस-एनसीपी पर टिक गई हैं। राज्यपाल ने बीजेपी और शिवसेना के सरकार बनाने में असफल रहने के बाद सोमवार को एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया। 

हालांकि एनसीपी ने कहा कि वह अपने सहयोगी कांग्रेस से चर्चा के बाद ही इस पर कोई फैसला लेगी। इन दोनों पार्टियों के बीच सरकार गठन को लेकर मंगलवार बैठक होने वाली थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ये बैठक मंगलवार को नहीं होगी। 

शरद पवार ने कहा, 'कांग्रेस से आज होने वाली बैठक की जानकारी नहीं'

खुद एनसीपी प्रमुख शरद पवार से जब कांग्रेस-एनसीपी की मंगलवार को होने वाली बैठक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में नहीं पता है। एएनआई के मुताबिक, पवार ने इस बैठक के बारे में कहा, 'किसने कहा कि बैठक है, मुझे नहीं पता है।'

संजय राउत से मिलने अस्पताल पहुंचे शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को लीलावती अस्पताल में भर्ती शिवसेना नेता संजय राउत से मुलाकात की, जिन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस के बीच सरकार बनाने को लेकर चर्चा जारी?

इससे पहले शिवसेना सोमवार को तय समयसीमा तक राज्यपाल के सामने कांग्रेस-एनसीपी का समर्थन पत्र नहीं पेश कर पाई। इसके बाद राज्यपाल ने एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया। 

शिवसेना ने सोमवार को एनसीपी से मुलाकात की थी, जबकि उद्धव ठाकरे ने खुद कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से बात की थी। माना जा रहा है कि बीजेपी से 30 साल पुराना नाता तोड़ने के बाद शिवेसना एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की जीतोड़ कोशिशों में लगी है।

उधर, कांग्रेस में शिवसेना को समर्थन देने को लेकर राय बंटी हुई है। ऐसे में अब इस पर फैसला कांग्रेस और एनसीपी के बीच होने वाली बैठक में सामने आने की संभावना है।

Web Title: Maharashtra: Who says there is a meeting? I don't know: Sharad Pawar on Congress, NCP scheduled meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे