महाराष्ट्र: बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत

By भाषा | Published: July 21, 2021 10:02 PM2021-07-21T22:02:25+5:302021-07-21T22:02:25+5:30

Maharashtra: Villager killed in tiger attack | महाराष्ट्र: बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत

महाराष्ट्र: बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत

गोंदिया, 21 जुलाई महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के जंगल में बुधवार को 60 वर्षीय एक व्यक्ति पर शेर ने हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गोड़ेगांव तहसील के भाडंगा गांव के निवासी पूना मोहन मेश्राम दोपहर में मवेशी के लिए पत्तियां लाने जंगल गए थे।

उन्होंने बताया कि एक वन रक्षक ने व्यक्ति को जंगल में बाघ की मौजूदगी की कथित तौर पर जानकारी भी दी थी लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जब शेर की दहाड़ी सुनी तो वे डंडे लेकर जंगल की ओर दौड़े और गोड़ेगांव वन क्षेत्र कंपार्टमेंट संख्या 448 में पीड़ित के शव के पास शेर को मौजूद पाया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

इसी बीच उप वन संरक्षक कुलराज सिंह ने बताया कि शेर की गतिविधि पता लगाने के लिए कैमरे लगाए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Villager killed in tiger attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे