महाराष्ट्र 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के सीबीएसई के फैसले का अध्ययन करेगा : गायकवाड

By भाषा | Published: April 14, 2021 06:55 PM2021-04-14T18:55:05+5:302021-04-14T18:55:05+5:30

Maharashtra to study CBSE decision to cancel 10th class exam: Gaekwad | महाराष्ट्र 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के सीबीएसई के फैसले का अध्ययन करेगा : गायकवाड

महाराष्ट्र 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के सीबीएसई के फैसले का अध्ययन करेगा : गायकवाड

मुंबई, 14 अप्रैल महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार राज्य शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कोई कदम उठाने के पहले 10 वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के सीबीएसई के फैसले का अध्ययन करेगी और इस पर चर्चा करेगी।

मंत्री ने टेलीविजन पर जारी एक संदेश में यह बात कही।

कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने और 12वीं कक्षा की परीक्षा टालने का फैसला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया।

फैसले के बारे में गायकवाड ने कहा, ‘‘हमने महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को टालने के अपने फैसले के बारे में राज्य में दूसरे शैक्षणिक बोर्ड को पहले ही अवगत करा दिया था।’’

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं सोमवार को टालने का फैसला किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra to study CBSE decision to cancel 10th class exam: Gaekwad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे