महाराष्ट्र को एक बार में एक सप्ताह का कोविड-19 टीकों का स्टॉक दिया जाए: स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Published: April 22, 2021 12:54 AM2021-04-22T00:54:49+5:302021-04-22T00:54:49+5:30

Maharashtra to be given a week-long stock of Kovid-19 vaccines: Health Minister | महाराष्ट्र को एक बार में एक सप्ताह का कोविड-19 टीकों का स्टॉक दिया जाए: स्वास्थ्य मंत्री

महाराष्ट्र को एक बार में एक सप्ताह का कोविड-19 टीकों का स्टॉक दिया जाए: स्वास्थ्य मंत्री

मुंबई, 21 अप्रैल महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य को रोजाना आठ लाख से अधिक लोगों को टीके लगाने के लिये एक बार में एक सप्ताह का कोविड-19 टीकों का स्टॉक चाहिये।

मंत्री ने पत्रकारों से कहा, ''महाराष्ट्र सरकार केन्द्र से एक बार में एक सप्ताह का कोविड-19 टीकों का स्टॉक देने का कई बार अनुरोध कर चुकी है ताकि रोजाना आठ लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके।''

उन्होंने कहा कि यह भौगोलिक रूप से विशाल राज्य है और हमें एक कोने से दूसरे कोने तक टीकों का स्टॉक पहुंचाने के लिये कम से कम दो दिन का समय लगता है।

मंत्री ने कहा, ''इस मामले में केन्द्र को कई पत्र भेजे जा चुके हैं , लेकिन हमारी मांग नहीं सुनी गई। केन्द्र सरकार टीकों की जो आपूर्ति कर रही है, वह हमारी मांग से बहुत कम है। लिहाजा (टीकाकरण की) हमारी गति धीमी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra to be given a week-long stock of Kovid-19 vaccines: Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे