महाराष्ट्र: नागपुर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 21, 2021 07:26 PM2021-04-21T19:26:49+5:302021-04-21T19:26:49+5:30

Maharashtra: Three arrested for black marketing of Remedesvir in Nagpur | महाराष्ट्र: नागपुर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में तीन गिरफ्तार

महाराष्ट्र: नागपुर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के आरोप में तीन गिरफ्तार

नागपुर, 21 अप्रैल महाराष्ट्र के नागपुर शहर में कोविड-19 रोगी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली वायरल-रोधी दवा रेमडेसिविर की कथित रूप से कालाबाजारी के लिये तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि सीताबुल्दी पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर शुभम संजय पानतावने (24) प्रणय दिनकरराव येरपुडे (21) और मनमोहन नरेश मदन (21) को 35 हजार रुपये प्रति शीशी के हिसाब से रेमडेसिविर बेचने का प्रयास करते समय पकड़ लिया गया।

उन्होंने कहा कि वर्धा रोड पर पकड़े गए आरोपियों के पास से दो इंजेक्शन और मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं।

अधिकारी ने कहा कि तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 समेत विभिन्न धाराओं और औषधि (मूल्य नियंत्रण) आदेश, 2013 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Three arrested for black marketing of Remedesvir in Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे