महाराष्ट्र: भाजपा-शिवसेना गठबंधन टूटने से मुंबई मेयर चुनाव पर पड़ेगा असर!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 17, 2019 05:02 AM2019-11-17T05:02:02+5:302019-11-17T05:02:02+5:30

महादेश्वर का ढाई वर्ष का कार्यकाल इस वर्ष सितंबर में समाप्त हो गया. लेकिन, 21 अक्तूबर को हुए विधानसभा चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल नवंबर तक बढ़ा दिया गया. विधानसभा चुनाव के 24 अक्तूबर को आए परिणामों के बाद दोनों दलों के बीच दरार आ गई जहां शिवसेना मुख्यमंत्री पद को लेकर समान साझेदारी की मांग पर अड़ी हुई थी.

Maharashtra: The breakdown of the BJP-Shiv Sena alliance will affect the Mumbai Mayor election! | महाराष्ट्र: भाजपा-शिवसेना गठबंधन टूटने से मुंबई मेयर चुनाव पर पड़ेगा असर!

शिवसेना के इस समय 94 पार्षद हैं जिनमें छह पार्षद मनसे से आए थे.

Highlightsबृहन्मुंबई नगर निगम के 2017 में हुए चुनावों में 227 सदस्यीय नगर निगम में शिवसेना के 84 पार्षद जीते थे भाजपा के 82 पार्षदों ने जीत हासिल की थी

राज्य में भाजपा-शिवसेना गठबंधन में टूट का असर 22 नवंबर को मुंबई मेयर के लिए होने वाले चुनाव पर भी पड़ सकता है. बृहन्मुंबई नगर निगम के 2017 में हुए चुनावों में 227 सदस्यीय नगर निगम में शिवसेना के 84 पार्षद जीते थे, वहीं सहयोगी भाजपा के 82 पार्षदों ने जीत हासिल की थी. तब भाजपा ने शिवसेना को समर्थन दिया था और विश्वनाथ महादेश्वर को मेयर चुना गया.

महादेश्वर का ढाई वर्ष का कार्यकाल इस वर्ष सितंबर में समाप्त हो गया. लेकिन, 21 अक्तूबर को हुए विधानसभा चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल नवंबर तक बढ़ा दिया गया. विधानसभा चुनाव के 24 अक्तूबर को आए परिणामों के बाद दोनों दलों के बीच दरार आ गई जहां शिवसेना मुख्यमंत्री पद को लेकर समान साझेदारी की मांग पर अड़ी हुई थी.

शिवसेना के इस समय 94 पार्षद हैं जिनमें छह पार्षद मनसे से आए थे. भाजपा के 83, कांग्रेस के 28, राकांपा के आठ, सपा के छह, एमआईएम के दो तथा मनसे का एक पार्षद है. मेयर पद के चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवार उतारने की संभावनाओं के सवाल पर पार्टी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा ने कहा कि उसने अभी तक इस पर निर्णय नहीं किया है.

सपा के रईस शेख ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ बातचीत कर रही है और जल्द फैसला लिया जाएगा. आरटीआई अर्जियों के माध्यम से देश के सबसे धनवान नगर निगम में अनेक घोटाले उजागर करने वाले कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कहा कि इस समय भाजपा का रुख अहम होगा जहां राज्यस्तर पर कांग्रेस-राकांपा की शिवसेना के साथ बातचीत चल रही है.

उन्होंने कहा, ''सबसे संभावित परिदृश्य में कांग्रेस और राकांपा विभिन्न समितियों में पद मांग सकते हैं, वहीं अगर भाजपा उम्मीदवार खड़ा करने का मन बनाती है तो उसे नेता प्रतिपक्ष का पद मिल सकता है.''

Web Title: Maharashtra: The breakdown of the BJP-Shiv Sena alliance will affect the Mumbai Mayor election!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे