महाराष्ट्र: सोनिया ने की शरद पवार से बात, खड़गे, अहमद पटेल, समेत तीन कांग्रेसी नेताओं को बातचीत के लिए मुंबई भेजा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 12, 2019 01:03 PM2019-11-12T13:03:57+5:302019-11-12T13:13:57+5:30

Maharashtra: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी राजनीतिक घमासान के बीच सोनिया गांधी ने मंगलवार को की शरद पवार से मुलाकात

Maharashtra: Sonia Gandhi spoke to Sharad Pawar, Mallikarjun Kharge, Ahamed Patel, KC Venugopal to meet him today | महाराष्ट्र: सोनिया ने की शरद पवार से बात, खड़गे, अहमद पटेल, समेत तीन कांग्रेसी नेताओं को बातचीत के लिए मुंबई भेजा

सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर मंगलवार को शरद पवार से बात

Highlightsआज मल्लिकार्जुन खड़गे समते तीन कांग्रेसी नेता करेंगे शरद पवार से मुलाकात महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए राज्यपाल ने एनसीपी को दिया है न्योता

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल और अहमद पटेल एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनकी पार्टी नेताओं से मुंबई में मुलाकात करेंगे, जिसमें सरकार गठन को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की संभावना है। 

एनसीपी को सोमवार को राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्योता दिया है और विधायकों का समर्थन पत्र पेश करने के लिए इसके लिए मंगलवार रात 8.30 बजे तक का समय दिया है।

सोनिया ने की शरद पवार से बात

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शरद पवार से बात की और उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल और खुद वेणुगोपाल को शरद पवार से आगे की बातचीत के लिए मुंबई जाने को कहा है। ये तीनों नेता आज पवार से मिलेंगे।

एनसीपी से मुलाकार से पहले खड़गे ने दिया ये बयान

एनसीपी के साथ बैठक से पहले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि है इन दोनों पार्टियों का चुनाव पूर्व का गठबंधन है और कोई भी फैसला सामूहिक तौर पर लिया जाएगा। 

एनसीपी से मुलाकात से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, एनसीपी और कांग्रेस का चुनाव पूर्व गठबंधन है, और आखिरी निर्णय एक सामूहिक फैसला होगा। एनसीपी के साथ हमारी बातचीत जारी है, और उनके साथ बातचीत खत्म होने के बाद ही आगे बढ़ेंगे।'

इससे पहले बीजेपी ने शिवसेना का साथ न मिलने के बाद सरकार बनाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद राज्यपाल ने रविवार को शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया था, लेकिन वह भी सोमवार को शाम 7.30 बजे तक की तय समयसीमा तक कांग्रेस-एनसीपी का समर्थन पत्र पेश करने में असफल रही थी।   

Web Title: Maharashtra: Sonia Gandhi spoke to Sharad Pawar, Mallikarjun Kharge, Ahamed Patel, KC Venugopal to meet him today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे