मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बाद शरद पवार और गृह मंत्री अनिल देशमुख को फोन पर मिली धमकी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 8, 2020 10:03 PM2020-09-08T22:03:28+5:302020-09-08T22:04:13+5:30

इस बीच महाराष्ट्र राकांपा के अध्यक्ष और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि "मुख्यमंत्री और शरद पवार को धमकी मिलना एक गंभीर मामला है"।

Maharashtra Sharad Pawar and Home Minister Anil Deshmukh received threats on phone after Chief Minister Uddhav Thackeray | मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बाद शरद पवार और गृह मंत्री अनिल देशमुख को फोन पर मिली धमकी

मुंबई पुलिस ने फोन पर धमकी मिलने के बाद ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर रविवार को सुरक्षा बढ़ा दी थी।

Highlightsफोन करने वाले ने अपने को भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम का सहयोगी बताया था।असामाजिक तत्व एक बार फिर सिर उठाने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य का गृह विभाग इस मामले की जांच करेगा।विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने मामले में उचित जांच की मांग की।

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास को उड़ा देने की धमकी की पुलिस द्वारा जांच किए जाने के बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के नागपुर कार्यालय में फोन कर उन्हें और राकांपा प्रमुख शरद पवार को धमकी दी गयी।

प्रदेश के एक मंत्री ने यह जानकारी दी। अपना नाम उजागर नहीं करने के अनुरोध के साथ उन्होंने विधान भवन में संवाददाताओं से कहा कि पुलिस को सूचित कर दिया गया है और वे जांच कर रहे हैं। मुंबई पुलिस ने फोन पर धमकी मिलने के बाद ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर रविवार को सुरक्षा बढ़ा दी थी।

फोन करने वाले ने अपने को भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम का सहयोगी बताया था। इस बीच महाराष्ट्र राकांपा के अध्यक्ष और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि "मुख्यमंत्री और शरद पवार को धमकी मिलना एक गंभीर मामला है"।

उन्होंने कहा, "असामाजिक तत्व एक बार फिर सिर उठाने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य का गृह विभाग इस मामले की जांच करेगा।" विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने मामले में उचित जांच की मांग की। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि धमकी भरे इन कॉल की उचित जांच होनी चाहिए।" 

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को फिर आए धमकी भरे फोन

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को अभिनेत्री कंगना रनौत से जुड़े विवाद पर उनके रुख को लेकर एक बार फिर धमकी भरे फोन आए हैं। मंत्री के करीबी सूत्र ने बुधवार को बताया कि देशमुख को मंगलवार और बुधवार सुबह करीब छह बजे हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग लोगों के फोन आए और मामले की जांच की जा रही है।

इससे पहले, मंत्री ने सोमवार को बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने देशमुख के नागपुर कार्यालय में फोन कर उन्हें और राकांपा प्रमुख शरद पवार को धमकी दी थी। देशमुख ने सोमवार को केन्द्र सरकार के अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘वाय प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा देने के फैसले पर हैरानी जतायी थी।

उन्होंने कहा था कि रनौत ने अपनी टिप्पणी से मुम्बई और महाराष्ट्र का ‘‘अपमान’’ किया है। कंगना रनौत ने कहा था कि उन्हें मुम्बई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने मुम्बई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के यहां बांद्रा स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ में शनिवार को एक फोन आया था, जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के आवास को उड़ाने की कथित तौर पर धमकी दी। अज्ञात व्यक्ति ने खुद को भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का साथी बताया था। 

Web Title: Maharashtra Sharad Pawar and Home Minister Anil Deshmukh received threats on phone after Chief Minister Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे