महाराष्ट्र : ‘टीका नहीं-ईंधन नहीं’ पहल के लिए औरंगाबाद में पेट्रोल पंपों पर सेवा का समय घटाया गया

By भाषा | Published: November 25, 2021 01:40 PM2021-11-25T13:40:06+5:302021-11-25T13:40:06+5:30

Maharashtra: Service hours reduced at petrol pumps in Aurangabad for 'No vaccine-no fuel' initiative | महाराष्ट्र : ‘टीका नहीं-ईंधन नहीं’ पहल के लिए औरंगाबाद में पेट्रोल पंपों पर सेवा का समय घटाया गया

महाराष्ट्र : ‘टीका नहीं-ईंधन नहीं’ पहल के लिए औरंगाबाद में पेट्रोल पंपों पर सेवा का समय घटाया गया

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 25 नवंबर लोगों के बीच कोविड-19 टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ‘टीका नहीं, ईंधन नहीं’ पहल के आह्वान के साथ औरंगाबाद के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (पीडीए) ने बृहस्पतिवार से अपने पेट्रोल पंपों पर सेवा के समय में कटौती करने का फैसला किया है ताकि इस अभ्यास के लिए रात की पाली में काम करने वाले कर्मचारियों का उपयोग दिन के दौरान किया जा सके।

एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पेट्रोल पंपों पर मानव संसाधन की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। औरंगाबाद के जिलाधिकारी ने हाल में पेट्रोल डीलरों को वाहनों में ईंधन भरवाने के लिए पेट्रोल पंप आने वाले लोगों के टीकाकरण प्रमाण पत्र की जांच करने का आदेश जारी किया था। अभियान के तहत टीकाकरण नहीं कराने वाले लोगों को 25 नवंबर से ईंधन नहीं दिया जाएगा।

पीडीए ने कहा कि उसने इस पहल का समर्थन करने का फैसला किया है, लेकिन पेट्रोल पंप पर सेवा के समय में कटौती की जाएगी ताकि इस अभ्यास के लिए दिन के दौरान पूरे मानव संसाधन का इस्तेमाल किया जा सके।

पीडीए के पदाधिकारी ने बयान में कहा, ‘‘जिले के पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक ईंधन की आपूर्ति की जाएगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि टीकाकरण प्रमाणपत्रों की जांच के लिए पेट्रोल पंपों को अतिरिक्त मानव संसाधन की आवश्यकता होगी।’’

पीडीए सचिव अकील अब्बास ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम दिन के दौरान उन कर्मचारियों को तैनात करेंगे जिन्हें हम पहले देर रात ग्राहकों को संभालने के लिए इस्तेमाल करते थे। आपातकालीन सेवा में लगे वाहन ईंधन भरवाने के लिए कंपनी के पेट्रोल पंप पर जा सकते हैं, इसके अलावा वे स्थानीय शासी निकायों और पुलिस विभाग द्वारा संचालित पेट्रोल पंपों पर भी जा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Service hours reduced at petrol pumps in Aurangabad for 'No vaccine-no fuel' initiative

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे