महाराष्ट्र ने केरल सरकार से मांगी मदद, डॉक्टर व नर्स भेजने की मांग की

By भाषा | Published: May 24, 2020 10:30 PM2020-05-24T22:30:17+5:302020-05-24T23:47:43+5:30

महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3041 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 50,231 हो गई है।

Maharashtra seeks help from Kerala government, demands to send doctors and nurses | महाराष्ट्र ने केरल सरकार से मांगी मदद, डॉक्टर व नर्स भेजने की मांग की

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsएक अधिकारी ने बताया कि महामारी के कारण 58 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1635 हो गई है। महाराष्ट्र सरकार ने केरल से मुंबई में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अनुभवी डॉक्टर और प्रशिक्षित नर्स भेजने की मांग की है।

मुंबई: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। अब महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केरल सरकार से मदद मांगी है।

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने केरल से मुंबई में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अनुभवी डॉक्टर और प्रशिक्षित नर्स भेजने की मांग की है। इस मामले में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पिछले हफ्ते केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लंबी बातचीत की थी।

बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3041 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 50,231 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में नए मामलों की यह संख्या किसी एक दिन का उच्चतम स्तर है। अधिकारी ने बताया कि महामारी के कारण 58 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1635 हो गई है।

kerala_mumbai_052420090023.jpg

उन्होंने बताया कि यह लगातार आठवां दिन है जब राज्य में कोरोना वायरस के 2,000 से अधिक नये मामले सामने आये है। महाराष्ट्र में अब तक 14,600 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि अभी 33,988 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना वायरस के लिए अब तक 3,62,862 लोगों की जांच की गई है।  

Web Title: Maharashtra seeks help from Kerala government, demands to send doctors and nurses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे