महाराष्ट्र: संजय राउत ने हिंदी कविता के जरिए साधा फड़नवीस पर निशाना, लिखा, 'तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है'

By भाषा | Published: November 10, 2019 03:32 PM2019-11-10T15:32:58+5:302019-11-10T15:32:58+5:30

Sanjay Raut: बीजेपी पर लगातार हमलावर रहे शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को फिर से देवेंद्र फड़नवीस पर निशाना साधा

Maharashtra: Sanjay Raut takes dig at Devendra Fadnavis with a hindi poem | महाराष्ट्र: संजय राउत ने हिंदी कविता के जरिए साधा फड़नवीस पर निशाना, लिखा, 'तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है'

संजय राउत ने हिंदी कविता के जरिए साधा देवेंद्र फड़नवीस पर निशाना

Highlightsसंजय राउत ने फिर साधा देवेंद्र फड़नवीस पर निशानाराउत ने लिखा, 'जो खानदानी रईस हैं वो मिजाज रखते हैं नरम अपना'

मुंबई: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस पर निशाना साधते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को एक हिंदी कविता का सहारा लेकर भाजपा नेता पर निशाना साधा और उन्हें राजनीति के बड़े खेल में नौसिखिया बताया।

मुख्यमंत्री पद साझा करने के मुद्दे पर भाजपा और शिवसेना के बीच जबरदस्त टकराव चल रहा है जिससे राज्य में सरकार गठन को लेकर गतिरोध पैदा हो गया है।

राउत ने फिर साधा फड़नवीस पर निशाना

49 वर्षीय फडनवीस पर निशाना साधते हुए राउत ने ट्वीट किया, ‘‘जो खानदानी रईस हैं वो मिजाज रखते हैं नरम अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई-नई है।’’

राज्यसभा सदस्य राउत ने पिछले सप्ताह भाजपा पर निशाना साधने के लिये अपने ट्विटर हैंडल पर एक हिंदी कविता पोस्ट की थी। फडणवीस ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और हालिया विधानसभा चुनाव के बाद सरकार गठन में गतिरोध को लेकर सहयोगी शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया था।

इस्तीफा देने के बाद फडनवीस ने कहा कि भाजपा के लिये यह हैरान करने वाला है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नतीजे आने के तुरंत बाद ही यह घोषणा कर दी कि ‘‘सरकार बनाने के लिये शिवसेना के लिए सारे विकल्प खुले हैं।’’

फडनवीस ने 1990 के दशक में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। वह वर्ष 1999 से नागपुर-दक्षिण पश्चिम विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और सबसे युवा महापौर भी रहे हैं। शिवसेना ने दलील दी कि दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनाव से पहले यह फैसला किया था कि मुख्यमंत्री पद ढाई-ढाई साल के लिये साझा होगी।

फडनवीस ने कहा कि उनकी मौजूदगी में ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया। बाद में ठाकरे ने फडणवीस के दावे का मजबूती से विरोध किया और कहा कि जब तक भाजपा यह स्वीकार नहीं करती कि मुख्यमंत्री पद दोनों सहयोगी पार्टियों में साझा होगा तब तक उसके साथ कोई बातचीत नहीं होगी। ठाकरे ने कहा कि उन्होंने अपने पिता दिवंगत बाल ठाकरे से राज्य में शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था जिसे वह पूरा करेंगे। राज्य में 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56, राकांपा ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती हैं। 

Web Title: Maharashtra: Sanjay Raut takes dig at Devendra Fadnavis with a hindi poem

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे