महाराष्ट्र में कोरोना के 48700 नए मामले, बीते 24 घंटे में 524 मरीजों ने गंवाई जान, जानें मुंबई का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 26, 2021 09:00 PM2021-04-26T21:00:04+5:302021-04-26T21:39:59+5:30

महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को संक्रमण के 68,631 नए मामले आए थे जो एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है।

Maharashtra reports 48700 new COVID-19 cases 524 deaths last 24 hours Total cases 4343727 | महाराष्ट्र में कोरोना के 48700 नए मामले, बीते 24 घंटे में 524 मरीजों ने गंवाई जान, जानें मुंबई का हाल

कोविड-19 से 524 लोगों की मौत हुई है। (file photo)

Highlightsराज्य में बुधवार को 67,468 मामले आए थे।राज्य में कुल 4343727 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।संक्रमण से कुल 65,284 लोगों की मौत हुई है।

मुंबईः महाराष्ट्र में सोमवार को जहां कोरोना वायरस संक्रमण के 48,700 नए मामले सामने आए वहीं कोविड-19 से 524 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, आज तक राज्य में कुल 4343727 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से कुल 65,284 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को संक्रमण के 68,631 नए मामले आए थे जो एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है। राज्य में बुधवार को 67,468 मामले आए थे।

राज्य में आज 71,736 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, अभी तक कुल 36,01,796 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। मुंबई में कोरोना के 3876 नए मामले, बीते 24 घंटे में 70 लोगों की मौत हुई।राज्य में हालत बहुत ही खराब है।

महाराष्ट्र: अस्पताल में कोविड-19 के चार मरीजों की मौत, ऑक्सीजन की कमी का आरोप

महाराष्ट्र में ठाणे के एक निजी अस्पताल में सोमवार को कोविड-19 के चार मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मरीजों के परिवार वालों ने ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाया है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मृतकों की हालत गंभीर थी।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एवं राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि राज्य सरकार ने अस्पताल में चार मरीजों की मौत के कारणों का पता लगाने के वास्ते एक समिति गठित की है। अस्पताल का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा, ''राज्य सरकार ने भिवंडी निजामपुर नगर निगम के आयुक्त पंकज अशिया को घटना की जांच करके रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।''

मरीजों की मौत के कारणों के संभावित कारणों के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि अस्पताल के आईसीयू में 35 मरीज भर्ती थे और अगर ऑक्सीजन आपूर्ति के बाधित होने को कारण मानें तो सभी मरीज प्रभावित होने चाहिए ना कि उनमें से केवल चार मरीज। इस बीच, मृतकों के परिजन ने अस्पताल के गेट पर हंगामा किया और ऑक्सीजन की कमी को मौत का कारण करार दिया।

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,321 नए मामले, 38 मरीजों की मौत

गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,321 नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 79,798 तक पहुंच गई। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 38 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,055 हो गई। इसी अवधि में 712 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। गोवा में फिलहाल 15,260 मरीज उपचाराधीन हैं।

उधर, हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,692 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 89,193 हो गई। प्रदेश में इसी अवधि में कोविड-19 के 27 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,350 तक पहुंच गई।

विशेष स्वास्थ्य सचिव निपुण जिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 14,326 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को 916 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 73,478 लोग ठीक हो चुके हैं।

Web Title: Maharashtra reports 48700 new COVID-19 cases 524 deaths last 24 hours Total cases 4343727

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे