महाराष्ट्रः राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की राजनीति में एंट्री, मनसे का नया भगवा झंडा भी लॉन्च

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2020 12:50 PM2020-01-23T12:50:50+5:302020-01-23T12:50:50+5:30

मनसे के नए झंडे में शिवाजी महाराज के शासनकाल की मुद्रा प्रिंट है। आज बाल ठाकरे की 94वीं जयंती है। मनसे के महाधिवेशन में इन दोनों फैसलों की संभावना जताई जा रही थी।

Maharashtra: Raj Thackeray's son Amit Thackeray's entry into politics, new MNS saffron flag also launched | महाराष्ट्रः राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की राजनीति में एंट्री, मनसे का नया भगवा झंडा भी लॉन्च

महाराष्ट्रः राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की राजनीति में एंट्री, मनसे का नया भगवा झंडा भी लॉन्च

Highlightsमहाधिवेशन में राज ठाकरे ने अपने चाचा बाल ठाकरे को याद किया।राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल हो गए।

राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना में शामिल हो गए। इसके अलावा मनसे ने अपने एक दिवसीय महाधिवेशन में नया झंडा भी लॉन्च किया। इस भगवा झंडे की तस्वीरें कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। महाधिवेशन में राज ठाकरे ने अपने चाचा बाल ठाकरे को याद किया। मनसे के नए झंडे में शिवाजी महाराज के शासनकाल की मुद्रा प्रिंट है। आज बाल ठाकरे की 94वीं जयंती है। मनसे के महाधिवेशन में इन दोनों फैसलों की संभावना जताई जा रही थी।

शिवसेना के आदित्य ठाकरे को लॉन्च करने के बाद से राज ठाकरे भी काफी समय से अपने बेटे अमित को राजनीति में उतारना चाहते थे। कई बार अमित ठाकरे पदाधिकारी के तौर पर पार्टी से जुड़ी बैठकों में भी शामिल हुए। आज उनके पार्टी में शामिल होने का आधिकारिक ऐलान हो गया।

अमित ठाकरे ने पिछले साल ही शादी की थी। उनकी शादी में तमाम बड़े नेता और सेलिब्रिटी शामिल हुए थे। अब अमित को सक्रिय राजनीति में उतारने के बाद राज ठाकरे चाहते हैं कि महाराष्ट्र का युवा मनसे के साथ जुड़े। 

Web Title: Maharashtra: Raj Thackeray's son Amit Thackeray's entry into politics, new MNS saffron flag also launched

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे