ठाणे (महाराष्ट्र), 21जनवरी पुलिस ने यहां भिवंडी स्थित एक ‘लॉज’ में देह व्यापार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इसमें शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
नारपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने एक खुफिया सूचना के आधार पर मंगलवार रात को ‘लॉज’ में छापा मारा और वहां से 32 वर्षीय और 23 वर्षीय दो महिलाओं को बचाया।
उन्होंने कहा कि ‘लॉज’ के प्रबंधन और दो कर्मियों को महिलाओं को देह व्यापार करने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अनैतिक व्यापार (निरोधक) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Maharashtra: prostitution gang busted in Thane, three arrested
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे