गुवाहाटी, सूरत में होटल का बिल कौन भर रहा है; एनसीपी ने पूछा, क्या खरीद-फरोख्त की कीमत 50 करोड़ रुपए है?, कालेधन का पता लगाया जाए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 25, 2022 11:52 AM2022-06-25T11:52:45+5:302022-06-25T12:28:26+5:30

राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने पूछा, ‘‘सूरत और गुवाहाटी के होटल के साथ-साथ विशेष विमानों के बिल कौन चुका रहा है? क्या यह सच है कि खरीद-फरोख्त की कीमत 50 करोड़ रुपए है?’’

Maharashtra Political Crisis ncp question who is paying the hotel bill in Guwahati Surat | गुवाहाटी, सूरत में होटल का बिल कौन भर रहा है; एनसीपी ने पूछा, क्या खरीद-फरोख्त की कीमत 50 करोड़ रुपए है?, कालेधन का पता लगाया जाए

गुवाहाटी, सूरत में होटल का बिल कौन भर रहा है; एनसीपी ने पूछा, क्या खरीद-फरोख्त की कीमत 50 करोड़ रुपए है?, कालेधन का पता लगाया जाए

Highlightsशिवसेना के ये बागी विधायक फिलहाल असम में डेरा डाले हुए हैंएनसीपी ने आईटी औ ईडी से ‘‘काले धन’’ के स्रोत का पता लगाने के लिए कहा हैगुवाहाटी के एक होटल में डेरा डालने से पहले शिंदे और कई अन्य विधायक सूरत के एक होटल में ठहरे थे

मुंबईः शिवसेना के विधायकों के एक बड़े वर्ग की बगावत के कारण महाराष्ट्र में उपजे राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शनिवार को जानना चाहा कि गुवाहाटी और सूरत में होटल के बिल का भुगतान कौन कर रहा है।

शिवसेना के ये बागी विधायक फिलहाल असम में डेरा डाले हुए हैं। राज्य में शिवसेना और कांग्रेस के साथ सत्ता साझा कर रही शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने आयकर विभाग (आईटी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से ‘‘काले धन’’ के स्रोत का पता लगाने के लिए भी कहा।

राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने पूछा, ‘‘सूरत और गुवाहाटी के होटल के साथ-साथ विशेष विमानों के बिल कौन चुका रहा है? क्या यह सच है कि खरीद-फरोख्त की कीमत 50 करोड़ रुपए है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर ईडी और आईटी विभाग सक्रिय हो जाते हैं, तो काले धन के स्रोत का खुलासा हो जाएगा।’’

शिवसेना के ज्यादातर विधायक एकनाथ शिंदे के प्रति समर्थन दिखाते हुए गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं, जिससे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार संकट में है। गुवाहाटी के एक होटल में बागी विधायकों के डेरा डालने से पहले शिंदे और कई अन्य विधायक सूरत के एक होटल में ठहरे थे।

Web Title: Maharashtra Political Crisis ncp question who is paying the hotel bill in Guwahati Surat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे