Maharashtra Political Crisis: जब अपने लोग ही आपको धोखा देते हैं, मेरे साथ भी हुआ था, महाराष्ट्र में सियासी घमासान पर बोले चिराग 

By एस पी सिन्हा | Published: June 27, 2022 08:04 PM2022-06-27T20:04:48+5:302022-06-27T20:06:09+5:30

Maharashtra Political Crisis: बिहार में सत्ताधारी दल जदयू और भाजपा के बीच चल रही खींचतान पर चिराग पासवान ने कहा कि सिर्फ सत्ता का सुख भोगने के लिए दोनों दल सरकार में बने हुए हैं.

Maharashtra Political Crisis Chirag Paswan said turmoil when your own people cheat you happened to me too | Maharashtra Political Crisis: जब अपने लोग ही आपको धोखा देते हैं, मेरे साथ भी हुआ था, महाराष्ट्र में सियासी घमासान पर बोले चिराग 

अगर अपने लोगों ने धोखा नहीं दिया होता तो किसी तीसरे में इतनी ताकत नहीं थी.

Highlightsनीतिगत विरोधी होने के बावजूद कुर्सी की लालच में सरकार में साथ हैं. एनडीए गठबंधन के भीतर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. भाजपा और जदयू के नेता व्यक्तिगत और एक दूसरे की नीतियों के खिलाफ टिप्पणी भी करते हैं.

Maharashtra Political Crisis: लोजपा(रामविलास) के प्रमुख व सांसद चिराग पासवान ने महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान पर कहा कि आज जो शिवसेना के साथ हो रहा है, वही मेरे साथ ही हुआ था. अगर अपने लोगों ने धोखा नहीं दिया होता तो किसी तीसरे में इतनी ताकत नहीं थी.

उन्होंने कहा कि ठीक एक साल पहले उनके और उनकी पार्टी के साथ भी यही परिस्थितियां हुई थीं. पार्टी में ऐसी टूट तभी होती है जब अपने लोग ही आपको धोखा देते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उस वक्त अपने लोग उनके साथ खडे़ होते तो किसी तीसरे में इतनी हिम्मत नहीं थी कि उनकी पार्टी और परिवार को तोड़ पाता. शिवसेवा को भी उनके ही लोगों ने धोखा दिया.

उसका फायदा अगर कोई तीसरा दल उठाता है तो उसे गलत नहीं ठहराया जा सकता है. अगर शिवसेना के अपने उनके साथ खड़े होते तो आज यह परिस्थिति नहीं होती. बिहार में सत्ताधारी दल जदयू और भाजपा के बीच चल रही खींचतान पर चिराग पासवान ने कहा कि सिर्फ सत्ता का सुख भोगने के लिए दोनों दल सरकार में बने हुए हैं. दोनों दलों के नेता नीतिगत विरोधी होने के बावजूद कुर्सी की लालच में सरकार में साथ हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के भीतर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.

एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने के बावजूद भी अगर दोनों दल सरकार में बने हुए हैं तो इसका सिर्फ एक की कारण है सत्ता का मोह. नीतिगत विरोधी होने के बावजूद दोनों दल सत्ता की लालच में सरकार में बने हुए हैं. भाजपा और जदयू के नेता व्यक्तिगत और एक दूसरे की नीतियों के खिलाफ टिप्पणी भी करते हैं और सरकार में भी बने हुए हैं.

Web Title: Maharashtra Political Crisis Chirag Paswan said turmoil when your own people cheat you happened to me too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे