महाराष्ट्र की सियासत पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, चुनाव बाद शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन पर ऐतराज

By विनीत कुमार | Published: November 22, 2019 03:53 PM2019-11-22T15:53:53+5:302019-11-22T15:53:53+5:30

ये याचिका महाराष्ट्र के रहने वाले एसआई सिंह की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से चुनाव बाद गठबंधन को लेकर दिशा-निर्देश की मांग की गई है।

Maharashtra Petition filed in Supreme court by a Maharashtra resident against post poll alliance of NCP Shiv Sena Congress | महाराष्ट्र की सियासत पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, चुनाव बाद शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन पर ऐतराज

सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र की सियासत के खिलाफ याचिका (फाइल फोटो)

Highlightsशिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के संभावित गठबंधन के खिलाफ एक शख्स ने डाली याचिकायाचिका में कहा गया है कि अगर एनसीपी-कांग्रेस को सरकार के लिए बुलाया जाता है तो ये जनादेश के खिलाफ होगा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सरकार बनाने को लेकर जारी सियासत का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। चुनाव के बाद एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस के बीच महाराष्ट्र में गठबंधन की उभर रही उम्मीदों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।

ये याचिका महाराष्ट्र के रहने वाले एसआई सिंह की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र के राज्यपाल को कांग्रेस और एनसीपी को राज्य में सरकार बनाने से रोकने के संबंध में दिशानिर्देश देने की मांग की गई है।  याचिका के अनुसार अगर इन पार्टियों को सरकार बनाने के लिए बुलाया जाता है तो ये लोगों के जनादेश के खिलाफ होगा।


बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही शिवसेना और बीजेपी में तकरार बढ़ने लगी थी। दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा था और गठबंधन के तौर पर इनके पास बहुमत भी था। हालांकि, शिवसेना के 50-50 के फॉर्मूले सहित ढाई साल सीएम पद की मांग ने बीजेपी को मुश्किल में डाल दिया।

इसके बाद शिवसेना की बात एनसीपी और कांग्रेस से बनने लगी। महाराष्ट्र में अभी राष्ट्रपति शासन है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बात लगभग फाइनल हो गई है और अगले कुछ दिनों में इसे लेकर कोई घोषणा भी की जा सकती है। वैसे, सीएम पद के नाम को लेकर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है लेकिन उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

Web Title: Maharashtra Petition filed in Supreme court by a Maharashtra resident against post poll alliance of NCP Shiv Sena Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे