महाराष्ट्र: कल्याण में पत्रीपुल आरओबी की शुरुआत, यातायात जल्द शुरू होगा

By भाषा | Published: November 23, 2020 01:43 PM2020-11-23T13:43:01+5:302020-11-23T13:43:01+5:30

Maharashtra: Patripul ROB begins in Kalyan, traffic will start soon | महाराष्ट्र: कल्याण में पत्रीपुल आरओबी की शुरुआत, यातायात जल्द शुरू होगा

महाराष्ट्र: कल्याण में पत्रीपुल आरओबी की शुरुआत, यातायात जल्द शुरू होगा

मुंबई, 23 नवंबर मुंबई के पास स्थित ठाकुर्ली और कल्याण रेलवे स्टेशन के बीच पत्रीपुल रेल उपरिगामी पथ (आरओबी) पर सोमवार तड़के एक विशालकाय गर्डर की शुरुआत सफलतापूर्वक की गई।

रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस पर यातायात का आवागमन शुरू हो जाएगा।

अंग्रेजों के जमाने के इस पुल को असुरक्षित करार दिए जाने के बाद दो साल पहले इसका पुनर्निर्माण शुरू किया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि ठाणे में स्थित रेल सेक्शन पर 76.67 मीटर लंबे गर्डर की शुरुआत का काम शनिवार को प्रारंभ हुआ।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, “रविवार के ब्लॉक के बाद गर्डर के शुरुआत का कुछ काम अधूरा था इसलिए सोमवार की रात डेढ़ बजे से तड़के दो बजकर 45 मिनट के बीच अतिरिक्त काम किया गया और अधूरे काम को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Patripul ROB begins in Kalyan, traffic will start soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे