महाराष्ट्र: 'दूर्भावनापूर्ण' टिप्पणियों के लिये परब ने सोमैया को नोटिस भेजा

By भाषा | Published: September 14, 2021 11:39 PM2021-09-14T23:39:17+5:302021-09-14T23:39:17+5:30

Maharashtra: Parab sends notice to Somaiya for 'malicious' remarks | महाराष्ट्र: 'दूर्भावनापूर्ण' टिप्पणियों के लिये परब ने सोमैया को नोटिस भेजा

महाराष्ट्र: 'दूर्भावनापूर्ण' टिप्पणियों के लिये परब ने सोमैया को नोटिस भेजा

मुंबई, 14 सितंबर महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब ने मंगलवार को भाजपा नेता किरीट सोमैया को कानूनी नोटिस भेजकर 'दुर्भावनापूर्ण और आपत्तिजनक' बयान देने के लिए माफी मांगने को कहा।

मंत्री ने कहा कि अगर सोमैया ने 72 घंटों के भीतर माफी नहीं मांगी तो वह मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे और सोमैया से 100 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगेंगे।

अधिवक्ता सुषमा सिंह के माध्यम से भेजे गए नोटिस में आरोप लगाया गया है कि सोमैया ने शिवसेना नेता परब के खिलाफ ''अपमानजनक, दुर्भावनापूर्ण और आपत्तिजनक'' अभियान शुरू किया था।

नोटिस में कहा गया है, ''मई 2021 से, आप लगातार सोशल मीडिया पर, दापोली में एक निर्माण / रिसॉर्ट के संबंध में झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाने में लिप्त रहे हैं, जिसके साथ मेरे मुवक्किल का कोई संबंध नहीं है ... आपके ट्वीट राजनीतिक प्रासंगिकता और /या जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने के लिए के लिए सस्ता प्रचार प्राप्त करने पर आधारित है।‘’

नोटिस में सोमैया से ऐसे सभी ट्वीट्स को हटाने और लिखित में माफी मांगने के लिये कहा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Parab sends notice to Somaiya for 'malicious' remarks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे