महाराष्ट्र: नवाब मलिक का बयान, 'कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना के साथ आए बिना सरकार गठन संभव नहीं'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 12, 2019 03:32 PM2019-11-12T15:32:27+5:302019-11-12T15:38:08+5:30

Nawab Malik: एनसीपी विधायकों की बैठक के बाद पार्टी के नेता नवाब मलिक ने कहा है कि उनके, कांग्रेस और शिवसेना के साथ आए बिना सरकार बनाना संभव नहीं

Maharashtra: Not possible to form govt without coming together of three parties, Congress, NCP, Shiv Sena: Nawab Malik | महाराष्ट्र: नवाब मलिक का बयान, 'कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना के साथ आए बिना सरकार गठन संभव नहीं'

नवाब मलिक ने कहा कि एनसीपी, कांग्रेस, शिवसेना के बिना सरकार गठन संभव नहीं

Highlightsराज्यपाल ने सोमवार को एनसीपी को दिया था सरकार बनाने का न्योताएनसीपी नेता ने कहा कि उनके और कांग्रेस, शिवसेना के बिना सरकार बनाना संभव नहीं

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक ने मंगलवार को पार्टी के विधायकों की बैठक के बाद कहा कि तीनों पार्टियों (कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना) के साथ आए बिना सरकार का गठन संभव नहीं है।

एएनआई के मुताबिक, 'एनसीपी के सभी 54 विधायकों की बैठक के बाद नवाब मलिक ने कहा, पार्टी का मानना है कि एक वैकल्पिक सरकार का गठन तीनों पार्टियों (कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना) के साथ आए बिना संभव नहीं है। अगर ये तीनों साथ नहीं आते हैं, तो महाराष्ट्र में एक स्थाई सरकार नहीं बन सकती है।'
 
एनसीपी विधायकों की बैठक के बाद नवाब मलिक ने कहा, 'आज एनसीपी की बैठक हुई। सभी 54 विधायक मौजूद थे। राज्या में अनिश्चितता की स्थिति को देखते हुए हम शरद पवार को वैकल्पिक सरकार पर फैसला लेने के अधिकृत किया है। शरद पवार के नेतृत्व में एक कमिटी का गठन किया जाएगा।'

एनसीपी के नवाब मलिक ने कहा, 'गवर्नर ने हमें कल सरकार बनाने के लिए बुलाया था और आज रात 8.30 बजे तक का समय दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल आज शाम 5 बजे शरद पवार से मिलने मुंबई आ रहे हैं। उनकी चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा।' 

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना का सरकार बनाने में असफल रहने के बाद सोमवार को राज्यपाल ने एनसीपी को सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया था और समर्थन पत्र पेश करने के लिए मंगलवार रात 8.30 बजे का समय दिया था।

Web Title: Maharashtra: Not possible to form govt without coming together of three parties, Congress, NCP, Shiv Sena: Nawab Malik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे