महाराष्ट्र: 'एनसीपी शिवसेना को सीएम पद देने को तैयार, कांग्रेस के जुड़ने पर फैसला जल्द'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 15, 2019 10:46 AM2019-11-15T10:46:00+5:302019-11-15T10:46:16+5:30

Maharashtra: महाराष्ट्र में नई सरकार गठन को लेकर जारी बातचीत के बीच एनसीपी ने कहा कि वह शिवसेना को सीएम पद देने को तैयार है

Maharashtra: Next chief minister will be from Shiv Sena, decision on Congress soon, says NCP | महाराष्ट्र: 'एनसीपी शिवसेना को सीएम पद देने को तैयार, कांग्रेस के जुड़ने पर फैसला जल्द'

एनसीपी ने कहा है कि वह शिवसेना को सीएम पद देने को तैयार है

Highlightsएनसीपी ने कहा है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम शिवसेना से होगाशिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस के बीच सरकार गठन को लेकर बातचीत जारी

महाराष्ट्र में नई सरकार गठन के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच जल्द ही गठबंधन हो जाने की संभावना है। गुरुवार को इन तीनों ही पार्टियों ने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

इस बीच एनसीपी ने कहा है कि अगला सीएम शिवसेना से होगा। शिवसेना सीएम पद के मुद्दे पर ही मतभेद को लेकर अपने 30 साल पुराने सहयोगी बीजेपी से अलग हुई थी। 

शिवसेना से होगा अगला सीएम: एनसीपी

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी के मुंबई अध्यक्ष नवाब मलिक ने कहा, 'अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा क्योंकि उस पार्टी (शिवसेना) का आत्म सम्मान सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है, जिसने अपने पुराने साझेदार का साथ छोड़ दिया है। कांग्रेस इस सरकार का हिस्सा होगी या बाहर से समर्थन देगी, इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।' 

सरकार गठन की प्रक्रिया के रविवार के बाद तेजी पकड़ने की संभावना है, जब एनसीपी प्रमुख शरद पवार दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। 

इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटनाक्रम से जुड़े नेताओं का कहना है कि सोनिया और पवार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी जल्द मुलाकात कर सकते हैं। उद्धव के साथ ये मुलाकात इन दोनों (सोनिया, पवार) नेताओं की बैठक के बाद होगी। माना जा रहा है कि ये बैठक महत्वपूर्ण होगी जो सत्ता-साझेदारी के फॉर्मूले पर आखिरी मुहर लगा देगी।
 
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बीजेपी के नवनियुक्त विधायकों से कहा कि राज्य में कोई भी पार्टी बीजेपी के बिना सरकार नहीं बना सकती है।

चुनाव नतीजे आने के 19 दिन बाद मंगलवार को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग गया था, क्योंकि कोई भी पार्टी सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्याबल पेश नहीं कर पाई थी।

सरकार गठन पर काम शुरू कने के बाद से गुरुवार को पहली बार तीनों पार्टियों के नेताओं ने गठबंधन पर विस्तृत से चर्चा की। इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है, जिसे अब सहमति के लिए तीनों पार्टियों के प्रमुखों के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। 

शिवसेना की विधायी इकाई के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमने न्यूनतम साझा कार्यक्रम का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। अब हम इसे तीनों पार्टियों के प्रमुखों को भेजेंगे। राज्य के तीन पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने गुरुवार को बैठक की। माना जा रहा है कि ये तीनों पार्टियां अगले कुछ दिनों में सरकार गठन की योजना को अंतिम रूप दे सकती हैं।

Web Title: Maharashtra: Next chief minister will be from Shiv Sena, decision on Congress soon, says NCP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे