महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में नक्सल शिविर ध्वस्त

By भाषा | Published: February 24, 2021 07:52 PM2021-02-24T19:52:42+5:302021-02-24T19:52:42+5:30

Maharashtra: Naxal camp demolished in Gadchiroli | महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में नक्सल शिविर ध्वस्त

महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में नक्सल शिविर ध्वस्त

गढ़चिरोली (महाराष्ट्र), 24 फरवरी महाराष्ट्र पुलिस ने जिले में एक नक्सल शिविर ध्वस्त करके विस्फोट के प्रयास को विफल कर दिया।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह पुलिस दल कोकोटी जंगलों में तलाशी अभियान चला रहा था उसी दौरान नक्सलवादियों के शिविर का पता चला।

चरमपंथी वहां से पहले ही फरार हो चुके थे, लेकिन पुलिस ने मौके पर बिजली के दो तार देखे और उसे विस्फोटक लगे होने का संदेह हुआ।

विज्ञप्ति के अनुसार, बम निरोधक दस्ते को जमीन में दबा 10 किलोग्राम विस्फोटक मिला। उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय दिया गया।

उसमें बताया गया है कि नक्सलवादियों की कंपनी चार के कमांडर प्रभाकर पर संदेह है कि उसी ने घात लागकर हमला करने के लिए बम लगाया होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Naxal camp demolished in Gadchiroli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे