महाराष्ट्र: नवाब मलिक के दामाद ने देवेंद्र फड़नवीस को पांच करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा, कहा- ड्रग्स मामले की जांच अभी जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 11, 2021 11:05 AM2021-11-11T11:05:11+5:302021-11-11T11:07:07+5:30

नवाब मलिक और उनकी बेटी निलोफर मलिक द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए नोटिस में कहा गया है कि फड़नवीस ने समीर खान पर ड्रग्स रखने का आरोप लगाया, जबकि मामले की जांच अभी जारी है.

maharashtra nawab malik sameer khan devendra fadnavis legal notice | महाराष्ट्र: नवाब मलिक के दामाद ने देवेंद्र फड़नवीस को पांच करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा, कहा- ड्रग्स मामले की जांच अभी जारी

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस. (फाइल फोटो)

Highlightsड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर बाहर हैं मलिक के दामाद.कानूनी नोटिस में कहा कि ड्रग्स मामले की जांच अभी जारी है.

मुंबई: इस साल की शुरुआत में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए और फिलहाल जमानत पर बाहर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान ने भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस को पांच करोड़ रुपये का कानूनी भेजा है.

खान ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री फड़नवीस के टेलीविजन चैनल पर दिए गए बयान के कारण उन्हें मानसिक प्रताड़ना और चोट पहुंची, आर्थिक नुकसान हुआ और उनकी छवि को नुकसान पहुंचा.

नवाब मलिक और उनकी बेटी निलोफर मलिक द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए नोटिस में कहा गया है कि फड़नवीस ने समीर खान पर ड्रग्स रखने का आरोप लगाया, जबकि मामले की जांच अभी जारी है.

खान ने यह नोटिस ऐसे समय में भेजा है जब देवेंद्र फड़नवीस और नवाब मलिक एक दूसरे पर सार्वजनिक तौर पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं.

सोमवार को फड़नवीस ने मलिक और और उनके परिवार पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के करीबी सलीम पटेल और 1993 विस्फोट मामले में 2005 में दोषी ठहराए गए बादशाह खान से 2.80 करोड़ रुपये का प्लॉट खरीदने का आरोप लगाया था.

इसके बाद पलटवार करते हुए मलिक ने फड़नवीस पर नकली नोटों के रैकेट को बढ़ावा देने और मुंबई एनसीपी प्रमुख समीर वानखेड़े का बचान करने का आरोप लगाया था.

बता दें कि, नवाब मलिक द्वारा लगातार मुंबई एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं, वानखेड़े परिवार ने मलिक के खिलाफ मानहानि के साथ पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा दी है.

समीर वानखेड़े ने मुंबई क्रूज शिप मामले में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान सहित कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, अब उन्हें इस मामले की जांच से हटा दिया गया है जबकि आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है.

Web Title: maharashtra nawab malik sameer khan devendra fadnavis legal notice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे