नासिक में एक दिन में 9 लोगों की रहस्यमय मौत, डॉक्टर भी हैरान, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 16, 2021 08:34 PM2021-04-16T20:34:28+5:302021-04-16T20:35:07+5:30

जानकारी के मुताबिक इस तरह की घटना में लोग अचानक गश खाकर जमीन पर गिर जाते हैं और कुछ ही देर में उनकी मौत हो जाती है.

maharashtra Nashik 9 mysterious deaths day doctor also surprised learn case | नासिक में एक दिन में 9 लोगों की रहस्यमय मौत, डॉक्टर भी हैरान, जानें मामला

डॉक्टरों ने शहरवासियों को सलाह दी है कि चक्कर आना या फिर इस प्रकार के किसी भी लक्षण को वे हल्के में ना लें.

Highlights शहर में इस रहस्यमयी बीमारी से एक दिन में नौ लोगों के मौत हो चुकी है.पिछले तीन दिनों में यह संख्या 13 पहुंच गई है. गौरतलब है कि मृतकों में युवाओं का भी समावेश है.

नासिकः नासिक में एक दिन में रहस्यमय तरीके से नौ लोगों की मौत ने डॉक्टरों को भी हैरानी में डाल दिया है.

कुछ दिन पहले भी इसी तरह की घटना में चार लोग गश खाकर गिर गए और उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन ने लोगों से चक्कर आने पर सावधान रहने की अपील की है. जानकारी के मुताबिक इस तरह की घटना में लोग अचानक गश खाकर जमीन पर गिर जाते हैं और कुछ ही देर में उनकी मौत हो जाती है. शहर में इस रहस्यमयी बीमारी से एक दिन में नौ लोगों के मौत हो चुकी है.

वहीं, पिछले तीन दिनों में यह संख्या 13 पहुंच गई है. गौरतलब है कि मृतकों में युवाओं का भी समावेश है. इन घटनाओं में कुछ लोगों की रास्ते में चलते समय जबकि कुछ लोगों की घर पर ही चक्कर आने से मौत हो गई थी. इस नई तरह की बीमारी पर डॉक्टरों को भी हैरानी हो रही है. डॉक्टरों ने शहरवासियों को सलाह दी है कि चक्कर आना या फिर इस प्रकार के किसी भी लक्षण को वे हल्के में ना लें.

इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि लॉकडाउनके दौरान घर से बाहर निकलते समय तमाम सावधानियों का ख्याल रखें. नासिक में शनिवार को चार लोगों की गश खाकर गिरने से मौत हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने इसे आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था. यह मामला इंदिरा नगर, उपनगर, श्रमिक नगर, देवलाली गांव में सामने आया था.

चिलचिलाती गर्मी हो सकती है वजहः आशंका जताई जा रही है कि इन मौतों की पीछे की वजह शहर में पिछले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ती गर्मी हो सकती है. यहां क ा तापमान फिलहाल 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है. इस कारण लोगों को गर्मी से होने वाली दिक्कतें शुरू हो गई हैं. प्राथमिक तौर पर बढ़ती गर्मी के चलते चक्कर खाकर मौत होने की जानकारी सामने आ रही है. हालांकि इन मौतों के पीछे की पुख्ता वजह अब तक स्पष्ट नहीं हुई है.
 

Web Title: maharashtra Nashik 9 mysterious deaths day doctor also surprised learn case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे