महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 नवंबर तक, मंदिर, स्कूल और कॉलेज पर फैसला नहीं, जानिए गाइडलाइन

By भाषा | Published: October 29, 2020 10:03 PM2020-10-29T22:03:19+5:302020-10-29T22:03:19+5:30

मुख्य सचिव संजय कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया, ‘‘कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कुछ आपात उपायों के तहत सरकार ने आपदा प्रबंधन कानून,2005 के प्रावधानों और महामारी कानून, 1897 की धारा 2 के तहत प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 30 नवंबर, 2020 की मध्यरात्रि तक बढ़ाने का फैसला किया है। ’’

Maharashtra mumbai Lockdown till November 30 no decision temple school college guidelines | महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 नवंबर तक, मंदिर, स्कूल और कॉलेज पर फैसला नहीं, जानिए गाइडलाइन

सरकार ने मंदिरों, स्कूलों और कॉलेजों को खोलने पर अभी कोई फैसला नहीं किया है। (file photo)

Highlightsराज्य में बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 16,66,668 मामले सामने आये हैं और 43,710 लोगों की मौत हुई है। कर्मचारियों के अलावा, मुंबई के डब्बावाला और महिला यात्रियों को शहर की लोकल ट्रेन में इस महीने यात्रा की अनुमति दी गयी। रेस्त्रां और बार को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गयी थी।

मुंबईः महराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू मौजूदा लॉकडाउन की पाबंदियों को 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को अपने आदेश में कहा कि इसका मौजूदा ढील पर कोई असर नहीं पड़ेगा और अब तक मंजूर गतिविधियों को जारी रखने की मंजूरी होगी।

 

राज्य में बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 16,66,668 मामले सामने आये हैं और 43,710 लोगों की मौत हुई है। राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया, ‘‘कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कुछ आपात उपायों के तहत सरकार ने आपदा प्रबंधन कानून,2005 के प्रावधानों और महामारी कानून, 1897 की धारा 2 के तहत प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 30 नवंबर, 2020 की मध्यरात्रि तक बढ़ाने का फैसला किया है। ’’

राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों में ढील दे रही है। राज्य में पांच अक्टूबर से रेस्त्रां और बार को 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गयी थी। आवश्यक सेवा जुड़े कर्मचारियों के अलावा, मुंबई के डब्बावाला और महिला यात्रियों को शहर की लोकल ट्रेन में इस महीने यात्रा की अनुमति दी गयी। महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे से कम व्यस्तता वाले समय के दौरान मुंबई क्षेत्र में ट्रेनों से आम लोगों को यात्रा की अनुमति देने को भी कहा है। हालांकि, राज्य सरकार ने मंदिरों, स्कूलों और कॉलेजों को खोलने पर अभी कोई फैसला नहीं किया है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,902 नये मामले, 156 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5902 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़ कर 16,66,668 हो गयी । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 156 लोगों की मौत हो गयी है जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 43,710 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सफल इलाज के बाद कुल 7,883 मरीज ठीक हुये हैं जिससे राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 14,94,809 हो गयी है । अधिकारी के अनुसार प्रदेश में फिलहाल 1,27,603 मरीजों का इलाज चल रहा है । मुंबई शहर में कोविड—19 के 1,120 नये मरीज सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,55,360 हो गयी है जबकि संक्रमण से 33 और लोगों के मरने के साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर बृहस्पतिवार को 10,229 हो गयी ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 88,37,133 नमूनों की जांच की जा चुकी है । अधिकारी ने बताया कि मुंबई मंडल में संक्रमण के 2076 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 5,79,154 हो गयी है । अधिकारी ने बताया कि संभाग में अब तक कुल 17,891 लोगों की मौत हो चुकी है । अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार पुणें मंडल में 4,23,108 लोग अब तक संक्रमित हुये हैं और 9,495 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि नासिक मंडल में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 2,23,014 हो गयी है जबकि संक्रमण से अब तक 4,211 लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के कोल्हापुर मंडल में कुल मामलों की संख्या 1,08,596 जबकि संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या 3,639 हो गयी है । इसी प्रकार औरंगाबाद मंडल में संक्रमितों की संख्या 62,170 जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,558 पर पहुंच चुका है । लातूर मंडल में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 68,675 मामले सामने आये हैं जबकि अब तक 2,030 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारी ने बताया कि अब तक अकोला मंडल में 52,311 मामले सामने आये हैं और 1,238 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि नागपुर मंडल में 1,47,503 लोग संक्रमित पाये जा चुके हैं और 3,502 लोगों की मौत हो चुकी है । उनके अनुसार दूसरे प्रदेशों के 2137 मरीजों का महाराष्ट्र में इलाज किया गया जिसमें से 146 की मौत हो चुकी है । महाराष्ट्र का कोविड—19 का आंकड़ा आज इस प्रकार रहा— कुल मामले 16,66,668 नये मामले 5,902, मरने वालों की संख्या 43,710, संक्रमण मुक्त हुये 14,94,809 उपचाराधीन मरीज 1,27,603, कुल नमूनों की जांच 88,37,133 । 

Web Title: Maharashtra mumbai Lockdown till November 30 no decision temple school college guidelines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे