महाराष्ट्र के मुख्य सचिव पद पर रस्साकशी, सीताराम कुंटे और प्रवीण सिंह परदेशी दौड़ में, संजय कुमार हो रहे रिटायर...

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 20, 2021 01:52 PM2021-01-20T13:52:08+5:302021-01-20T13:53:23+5:30

मंत्रालय में जोरदार लॉबिंग शुरू होने की चर्चा है. कुंटे वर्तमान में गृह मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं. वे और परदेशी एक ही बैच के अधिकारी हैं और दोनों ही नवंबर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

Maharashtra mumbai Chief Secretary race the post Sitaram Kunte and Praveen Singh Pardeshi cm uddhav thackeray | महाराष्ट्र के मुख्य सचिव पद पर रस्साकशी, सीताराम कुंटे और प्रवीण सिंह परदेशी दौड़ में, संजय कुमार हो रहे रिटायर...

वरिष्ठ अधिकारी की लॉबी के अधिकारी प्रतिदिन चाय-पानी के लिए जुट रहे हैं. (file photo)

Highlightsशिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ये तीनों दल मिलकर किसके नाम पर सहमत होते हैं. मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार अजय मेहता दोनों में से किस पर ज्यादा भरोसा जताते हैं.मेहता को प्रशासन के एक बड़े शक्ति केंद्र के तौर पर देखा जाता है. वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी माने जाते हैं.

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्य सचिव संजय कुमार अगले महीने सेवानिवृत्त होने वाले हैं. वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव सीताराम कुंटे और फिलहाल संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रतिनियुक्ति पर गए प्रवीण सिंह परदेशी के बीच इस पद के लिए होड़ लगी है.

इसको लेकर मंत्रालय में जोरदार लॉबिंग शुरू होने की चर्चा है. कुंटे वर्तमान में गृह मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं. वे और परदेशी एक ही बैच के अधिकारी हैं और दोनों ही नवंबर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इसका मतलब यह कि यदि दोनों में से किसी एक को अवसर मिला तो मुख्य सचिव पद का कार्यकाल नौ महीने का होगा.

अब यह बात मायने रखेगी कि मुख्य सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ये तीनों दल मिलकर किसके नाम पर सहमत होते हैं. इसके अलावा यह भी महत्वपूर्ण होगा कि मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार अजय मेहता दोनों में से किस पर ज्यादा भरोसा जताते हैं.

मेहता को प्रशासन के एक बड़े शक्ति केंद्र के तौर पर देखा जाता है. वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी माने जाते हैं. ऐसी भी चर्चा है कि मंत्रालय में आजकल एक वरिष्ठ अधिकारी की लॉबी के अधिकारी प्रतिदिन चाय-पानी के लिए जुट रहे हैं.

ऐसी संभावना है कि मुख्य सचिव संजय कुमार को सेवानिवृत्ति के बाद महाराष्ट्र रिएल इस्टेट रेग्युलेटरी ऑथॉरिटी (रेरा) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया जा सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि इसी पद के लिए अगले महीने में सेवानिवृत्त हो रहे एमएमआरडी के आयुक्त आर. ए. राजीव भी इच्छुक हैं. महारेरा के वर्तमान अध्यक्ष गौतम चैटर्जी का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है. सेवानिवृत्ति के बाद उनकी नियुक्ति महारेरा में की गई थी.

Web Title: Maharashtra mumbai Chief Secretary race the post Sitaram Kunte and Praveen Singh Pardeshi cm uddhav thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे