लाइव न्यूज़ :

Maharashtra MLC Election Results Highlights: कांग्रेस के 7 विधायकों ने दिया धोखा?, महा विकास आघाड़ी को एक सीट पर हार, महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में खेला!, ऐसे बाजी पलट दी...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 13, 2024 10:54 IST

Maharashtra MLC Election Results Highlights: विधानसभा चुनावों से पहले महायुति और महा विकास गठबंधन के बीच मुकाबला था।

Open in App
ठळक मुद्देMaharashtra MLC Election Results Highlights: भाजपा के 5 लोग चुनाव जीत गए। Maharashtra MLC Election Results Highlights: महायुति गठबंधन ने विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव में 11 में से नौ सीटें हासिल की। Maharashtra MLC Election Results Highlights: सेना तथा राकांपा के दो-दो उम्मीदवार चुनाव जीत गए।

Maharashtra MLC Election Results Highlights: महाराष्ट्र विधान परिषद में महायुति गठबंधन ने महा विकास आघाड़ी (एमवीए) को झटका देकर लोकसभा चुनाव का बदला ले लिया। भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव में 11 में से नौ सीटें हासिल की। भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए सभी पांच उम्मीदवार और सेना तथा राकांपा के दो-दो उम्मीदवार चुनाव जीत गए। अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले महायुति और महा विकास गठबंधन के बीच मुकाबला था।

किसे मिले कितने वोट?

बीजेपीः

पंकज मुंडे - 26

योगेश तिलेकर - 26

अमित गोरखे- 26

परिणय फुके - 26

सदाबाहु खोत - 23.24

एनसीपीः

राजेश विटेकर - 23

शिवाजीराव गरजे - 24

एकनाथ शिंदे की शिव सेनाः

भावना गवली - 24

कृपाल तुमाने - 24

कांग्रेसः

प्राज्ञ साटव - 25

उद्धव ठाकरे की शिव सेनाः

मिलिंद नार्वेकर - 24.16

शरद पवार की NCP-

जयन्त पाटिल- 12.46

महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीट के लिए शुक्रवार को हुए द्विवार्षिक चुनाव में मतदान के दौरान कांग्रेस के कम से कम सात विधायकों ने पार्टी के निर्देशों की अवहेलना की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि 37 विधायकों वाली कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार प्रज्ञा साटव के लिए 30 प्रथम वरीयता के वोटों का कोटा तय किया था और शेष सात वोट सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार मिलिंद नार्वेकर को मिलने थे।

लेकिन, सातव को 25 और नार्वेकर को 22 प्रथम वरीयता के वोट मिले, जिसका मतलब है कि कम से कम सात कांग्रेस विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने लड़ी गई सभी नौ सीटों पर जीत हासिल की, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) द्वारा समर्थित पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के जयंत पाटिल हार गए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सत्ताधारी महायुति गठबंधन ने विधान परिषद की 11 में से उन सभी नौ सीट पर जीत दर्ज की जिस पर चुनाव लड़ा था, जबकि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने दो सीट पर दर्ज की है। भाजपा ने पांच सीट पर जीत दर्ज की है जबकि दो-दो सीट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने जीत दर्ज की है। विपक्षी एमवीए की तरफ से शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी मिलिंद नार्वेकर और कांग्रेस उम्मीदवार प्रज्ञा सातव ने जीत दर्ज की है।

शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा (एसपी) द्वारा समर्थित पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के उम्मीदवार जयंत पाटिल चुनाव हार गए। चुनाव की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि विधान परिषद (एमएलसी) के 11 सदस्य 27 जुलाई को अपना छह साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।

288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल थी और इसकी वर्तमान ताकत 274 है। प्रत्येक जीतने वाले उम्मीदवार को 23 प्रथम वरीयता वोट के कोटे की आवश्यकता होती है। भाजपा 103 सदस्यों के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है, उसके बाद शिवसेना (38), राकांपा (42), कांग्रेस (37), शिवसेना (यूबीटी) 15 और राकांपा (एसपी) 10 हैं।

भाजपा ने पांच उम्मीदवार मैदान में उतारे थे जिनमें महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे, योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत शामिल थे। शिवसेना ने लोकसभा के दो पूर्व सदस्य सशिवाजीराव गर्जे और राजेश विटेकर को टिकट दिया था।

कांग्रेस ने सातव को एक और कार्यकाल के लिए नामित किया था, जबकि शिवसेना (यूबीटी) ने नार्वेकर को मैदान में उतारा था। एमवीए के तीसरे घटक राकांपा (एसपी) ने अपना उम्मीदवार उतारने के बजाय पीडब्ल्यूपी के जयंत पाटिल को समर्थन दिया।

टॅग्स :Maharashtra Assemblyराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीअजित पवारAjit Pawarदेवेंद्र फड़नवीसकांग्रेसमल्लिकार्जुन खड़गेएकनाथ शिंदेEknath Shinde
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकांग्रेस को झटका देते हुए लालू यादव ने की इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व ममता बनर्जी को सौंपने की वकालत

भारतSM Krishna Passes Away: एसएम कृष्णा के निधन पर कर्नाटक में 3 दिनों का शोक, समारोहों पर लगी रोक

भारतSM Krishna Death: पूर्व विदेश मंत्री के निधन पर मांड्या के स्कूल बंद, कल कर्नाटक में होगा राजकीय शोक

क्राइम अलर्टPune Shocker: शेवालवाडी चौक के पास 4-5 लोग ने एसयूवी में डाला और..., भाजपा एमएलसी योगेश तिलेकर के चाचा सतीश वाघ का अपहरण करने के बाद हत्या?, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टMumbai Bus Accident: 7 की मौत और 49 घायल, टक्कर के बाद कई वाहन घसीटते चले गए, देखें मंजर

भारत अधिक खबरें

भारततेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'महिला संवाद यात्रा' पर होने वाले खर्चे को लेकर उठाया सवाल

भारतकेवल मुफ्त राशन देने के बजाय अधिक नौकरियां पैदा करें: सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार से कहा

भारतSanjay Malhotra New RBI Governor: देश के राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, केंद्र ने किया नियुक्त

भारतBihar: लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- वह सिर्फ आँख सेंकने जा रहे हैं

भारतइंडिया ब्लॉक ने राज्यसभा में उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया