महाराष्ट्र: राजभवन मार्च के दौरान विधायक बच्चू कडू सहित 6 लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: November 15, 2019 12:31 AM2019-11-15T00:31:10+5:302019-11-15T00:31:10+5:30

विधायक बच्चू काडू और किसानों ने मालाबार हिल स्थित राजभवन के समक्ष प्रदर्शन की योजना बनाई, ताकि वह अपनी मांग राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकें

Maharashtra MLA Bacchu Kadu including 6 people arrested during Raj Bhavan march | महाराष्ट्र: राजभवन मार्च के दौरान विधायक बच्चू कडू सहित 6 लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र: राजभवन मार्च के दौरान विधायक बच्चू कडू सहित 6 लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Highlightsमहाराष्ट्र के सरकारी अधिकारियों के मुताबिक बेमौसम हुई बारिश की वजह से प्रदेश में 70 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसल को नुकसान पहुंचा है।विधायक बच्चू काडू प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष हैं।

फसल रिण माफी सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर यहां राजभवन की ओर मार्च करने के बाद विधायक बच्चू काडू सहित कम से कम छह लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। काडू प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष हैं। वह पिछले महीने हुए राज्य विभानसभा चुनाव में अमरावती जिले के अचलपुर सीट से विजयी घोषित हुए थे।

काडू ने फसल बीमा का भुगतान, कर्ज माफी और हालिया बेमौसम बारिश से फसल को हुए नुकसान की भरपाई नहीं किये जाने सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मार्च का नेतृत्व किया। काडू और किसानों ने मालाबार हिल स्थित राजभवन के समक्ष प्रदर्शन की योजना बनाई, ताकि वह अपनी मांग राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकें क्योंकि राज्य में मंगलवार से राष्ट्रपति शासन है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव के पास हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और फिर जमानत पर रिहा कर दिया गया। महाराष्ट्र के सरकारी अधिकारियों के मुताबिक बेमौसम हुई बारिश की वजह से प्रदेश में 70 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसल को नुकसान पहुंचा है। राज्य सरकार ने हाल ही में विशेष प्रावधान के तहत किसानों को तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। 

Web Title: Maharashtra MLA Bacchu Kadu including 6 people arrested during Raj Bhavan march

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे