महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा-मुंबई के बड़े निजी अस्पतालों के बिस्तर सेलिब्रिटीज और क्रिकेट खिलाड़ी ने घेर रखे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 13, 2021 04:10 PM2021-04-13T16:10:58+5:302021-04-13T19:16:14+5:30

महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चा के बीच राज्य के मंत्री असलम शेख ने कहा है कि सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मंगलवार को कुछ नयी पाबंदी के बारे में दिशा-निर्देश जारी करेगी।

Maharashtra Minister Aslam Sheikh Celebrity cricketers recruited large private hospitals Mumbai surrounded by beds | महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा-मुंबई के बड़े निजी अस्पतालों के बिस्तर सेलिब्रिटीज और क्रिकेट खिलाड़ी ने घेर रखे

चर्चा के बाद मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की जाएगी।

Highlightsकोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए हम आज नया दिशा-निर्देश लागू करेंगे।मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तेजी से बढ़ रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए विस्तारित लॉकडाउन लागू करने का संकेत दिया था।ठाकरे ने रविवार को राज्य कोविड-19 कार्यबल के सदस्यों के साथ बैठक की।

 

 

मुंबईः महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कुछ सेलिब्रिटी लोग और क्रिकेट खिलाड़ी कथित तौर पर कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर लक्षण नहीं होने के बावजूद बड़े अस्पतालों में भर्ती हो गए हैं जिसके कारण अस्पतालों में बिस्तर भरे हुए हैं।

शेख ने दावा किया कि फिल्म उद्योग के लोगों और क्रिकेट खिलाड़ियों ने प्रमुख निजी अस्पतालों में लंबे समय से बिस्तर घेर रखे हैं। राज्य के कपड़ा मंत्री शेख ने कहा, ‘‘फिल्म जगत के कुछ लोग और कुछ क्रिकेट खिलाड़ी संक्रमण के मामूली लक्षण होने अथवा कोई लक्षण नहीं होने के बावजूद प्रमुख निजी अस्पतालों में भर्ती हो गए हैं और लंबे समय से बिस्तरों को घेरे हुए हैं।’’

शेख ने कहा कि यदि ये लोग अस्पतालों में भर्ती होने से बचते तो राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित जरूरतमंद मरीजों को भर्ती किया जा सकता था। कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ ही महाराष्ट्र सरकार बेड क्षमता बढ़ाने के लिए काम कर रही है।

उसने अगले पांच से छह हफ्ते में मुंबई में मैदानों में तीन विशालकाय अस्पतालों की स्थापना की घोषणा की है। मुंबई में कोरोना वायरस के कुल 5,27,119 मामले हैं। यहां 12,060 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में 90,267 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

मुंबई के प्रभारी मंत्री शेख ने कहा कि राज्य सरकार हरिद्वार में कुंभ मेला से लौटने वाले लोगों के संबंध में निर्देश पर फैसला करेगी क्योंकि वहां पर कोविड-19 के संबंध में नियमों का पालन नहीं हुआ। मंत्री ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कोविड-19 कार्यबल के सदस्यों से बात कर चुके हैं। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं और उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की है। हमने सप्ताहांत लॉकडाउन, रात्रि कर्फ्यू और अन्य उपायों को आजमा लिया है।’’

शेख ने कहा कि सरकार ने कारोबारियों और उद्योगों के प्रतिनिधियों से बात की है और उनकी चिंताओं को समझने का प्रयास किया। बहरहाल, शेख ने कहा कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति अब भी नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य केंद्रों में 5300 से ज्यादा बेड़ बढ़ाए हैं और इनमें से 70 प्रतिशत बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘...कुछ लोग निजी अस्पतालों में भर्ती होना चाहते हैं, जहां प्रतीक्षा समय ज्यादा है।’’ कोविड-19 कार्यबल के सदस्यों के बयान पर टिप्पणी करते हुए शेख ने कहा, ‘‘कुछ सदस्यों ने कहा कि अगर लॉकडाउन की घोषणा होती है तो यह कम से कम 21 दिनों के लिए होना चाहिए जबकि कुछ सदस्यों ने कहा कि 14 दिनों का लॉकडाउन होना चाहिए।’’ शेख ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन के संभावित असर का आकलन किया है। महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के सर्वाधिक 63,294 मामले आए थे लेकिन सोमवार को 51,751 मामले आए। 

Web Title: Maharashtra Minister Aslam Sheikh Celebrity cricketers recruited large private hospitals Mumbai surrounded by beds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे