महाराष्ट्र : आदिवासियों से बदसलूकी, मारपीट के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 25, 2021 11:59 AM2021-11-25T11:59:57+5:302021-11-25T11:59:57+5:30

Maharashtra: Man arrested for misbehaving with tribals, assault | महाराष्ट्र : आदिवासियों से बदसलूकी, मारपीट के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र : आदिवासियों से बदसलूकी, मारपीट के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

पालघर (महाराष्ट्र), 25 नवंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार से एक व्यक्ति को आदिवासी समुदाय के कुछ लोगों को अपशब्द कहने और उनके साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस ने बुधवार रात आरोपी विकास नाइक को गिरफ्तार कर लिया। विरार पूर्व में टोकरे कातकरी पाड़ा के कातकरी समुदाय के कुछ लोगों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई।

शिकायत में कहा गया है कि नाइक ने स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई सड़क को जेसीबी मशीन से खोद दिया। विरार थाने के प्रभारी ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने नाइक से इस बारे में पूछताछ की तो आरोपी और उसके साथियों ने गाली-गलौच की और मारपीट की।

नाइक और पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 143 (गैरकानूनी जमावड़ा), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) कानून 1989 के तहत मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Man arrested for misbehaving with tribals, assault

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे