महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ सहित देश के कई हिस्सों में होगी बारिश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 14, 2021 01:56 PM2021-04-14T13:56:06+5:302021-04-14T13:57:31+5:30

भारत के दक्षिण-पश्चिमी प्रायद्वीप क्षेत्र में अगले पांच दिनों के दौरान आंधी और बिजली चमकने के साथ ही बूंदाबांदी जारी रहने से लेकर तेज बारिश तक हो सकती है।

Maharashtra Madhya Pradesh Vidarbha Telangana Chhattisgarh will be rain in many parts of the country | महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ सहित देश के कई हिस्सों में होगी बारिश

कई भागों में अगले पांच दिनों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

Highlights30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।महाराष्ट्र में इस मानसून की वर्षा के सामान्य स्तर के करीब रहने की उम्मीद है।स्काईमेट के अनुसार, मुंबई और पुणे दोनों को पर्याप्त बारिश होने की उम्मीद है।

नई दिल्लीः मौसम विज्ञान विभाग ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ सहित देश के कई भागों में अगले पांच दिनों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

विभाग के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक, दक्षिण प्रायद्वीप में चक्रवाती परिसंचरण के चलते भारत के दक्षिण-पश्चिमी प्रायद्वीप क्षेत्र में अगले पांच दिनों के दौरान आंधी और बिजली चमकने के साथ ही बूंदाबांदी जारी रहने से लेकर तेज बारिश तक हो सकती है। इस दौरान, 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

देश के बाकी हिस्सों के साथ, महाराष्ट्र में इस मानसून की वर्षा के सामान्य स्तर के करीब रहने की उम्मीद है। विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र (पुणे सहित) में सामान्य बारिश देखने को मिल सकती है, जबकि कोंकण और गोवा तट पर थोड़ी कमजोरी के आसार हैं। स्काईमेट के अनुसार, मुंबई और पुणे दोनों को पर्याप्त बारिश होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, 'हम इस क्षेत्र में बारिश की कोई कमी नहीं है। यहां तक ​​कि आमतौर पर सूखाग्रस्त मराठवाड़ा में भी लगभग सामान्य बारिश होगी, जैसा कि पिछले साल भी हुआ था। विदर्भ में पिछले साल कम बारिश हुई थी, लेकिन इस साल वहां भी बेहतर बारिश होगी।

मौसम विभाग ने कहा कि 14-16 अप्रैल के दौरान तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से एवं तटीय इलाकों, केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटीय एवं दक्षिणी सुदूर इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी चक्रवाती परिसंचरण की संभावना है।

इसके चलते मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्रों और ओडिशा में अगले चार-पांच दिनों के दौरान जबकि झारखंड में अगले 24 घंटे के भीतर आंधी और बिजली चमकने के साथ ही छिटपुट बारिश का अनुमान है।

विभाग का कहना है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते हिमालयी क्षेत्रों में 14-17 अप्रैल के दौरान और इससे सटे मैदानी इलाकों में 15-17 अप्रैल के दौरान बारिश का पूर्वानुमान है। विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 14-16 अप्रैल के दोरान ओलावृष्टि हो सकती है। इसके मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में 14 और 15 अप्रैल के दौरान धूल भरी आंधी चल सकती है।

Web Title: Maharashtra Madhya Pradesh Vidarbha Telangana Chhattisgarh will be rain in many parts of the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे