महाराष्ट्र: मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पहुंचा किसान आंदोलन, विधानसभा घेरने की तैयारी

By कोमल बड़ोदेकर | Published: March 12, 2018 05:47 AM2018-03-12T05:47:38+5:302018-03-12T05:56:03+5:30

ऑल इंडिया किसान सभा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अगुवाई में किसानों ने ये रैली 27 फरवरी को शुरू की थी।

Maharashtra: Kisan Movement reached Mumbai's Chhatrapati Shivaji Terminal, preparing for assembly | महाराष्ट्र: मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पहुंचा किसान आंदोलन, विधानसभा घेरने की तैयारी

महाराष्ट्र: मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पहुंचा किसान आंदोलन, विधानसभा घेरने की तैयारी

मुंबई, 12 मार्च। अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले महाराष्ट्र के करीब 30 हजार किसान कर्ज माफी सहित अन्य मांगो को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। नासिक से पैदल मार्च निकाल मुंबई पहुंचे किसान इस समय छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन तक पहुंच चुके हैं। उनका पैदल मार्च सोमवार को दिन में विधानसभा का घेराव करने के लिए आगे बढ़ेगा। 

ऑल इंडिया किसान सभा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अगुवाई में किसानों ने ये रैली 27 फरवरी को शुरू की थी। जब ये काफिला निकला था तब इसमें 12 हजार किसान शमिल थे लेकिन जैसे-जैसे इनके कदम मुंबई की तरफ बढ़ने लगे और भी किसान जुड़ने लगे। अब जब ये मुंबई पहुंच चुके हैं तो लगभग इनकी संख्या 30 हजार के पार पहुंच चुकी है। 


किसानों की पहली मांग बैंकों से लिया कर्ज है, जिसपर वो पूरे तरीके से कर्जमाफी चाहते हैं। मौसम के बदलने से हर साल उनकी फसलें तबाह हो रही हैं। ऐसे में किसान चाहते हैं कि उन्हें कर्ज से मुक्ति मिले। किसान संगठनों की दूसरी मांग बिजली बिल को लेकर है। उनका कहना है कि महाराष्ट्र के ज्यादातर किसान फसल बर्बाद होने के चलते बिजली बिल नहीं चुका पाते हैं। इसलिए उन्हें बिजली बिल में छूट दी जाए।

किसानों की नारजगी फसलों के सही दाम न मिलने को लेकर भी है। सरकार ने हाल के बजट में भी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का तोहफा दिया था, लेकिन कुछ संगठनों का मानना था कि केंद्र सरकार की एमएसपी की योजना महज दिखावा है। किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें भी लागू करने की मांग कर रहे हैं।

 

Web Title: Maharashtra: Kisan Movement reached Mumbai's Chhatrapati Shivaji Terminal, preparing for assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे